जांजगीर-चांपा: बीती रात जूते-चप्पल की दुकान में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है. मंगलवार की रात हुई आगजनी की इस घटना में दुकान संचालक को करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना में एक कार भी जल गई है.
पूरी दुकान जलकर खाक
मंगलवार की देर रात 11 बजे जांजगीर के मुख्य मार्ग पर तंबू में संचालित जूते-चप्पल की दुकान में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी. आगजनी की घटना में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई है. दमकल की गाड़ियों ने इस दौरान आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन तेज आग की वजह से पूरी दुकान जल गई थी. वहीं एक कार भी जल गई है.
पढ़ें: कवर्धा: प्रवेश द्वार में ट्रक के फंसने से NH 30 पर बाधित रहा आवागमन
रिक्शा चालक ने लगाई आग
पुलिस ने दुकान संचालक की सूचना पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया. उस व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई. आरोपी सुनील सोनी जो पेशे से रिक्शा चालक है, उसने दुकान में आग लगाना स्वीकार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है. संभवत: उसने नशे में इस वारदात को अंजाम दिया है.