ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से हैवानियत: 10 दिन के अंदर रेप और छेड़छाड़ के 7 केस दर्ज, डभरा में आरोपी गिरफ्तार - छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते के अंदर नाबालिगों से दुष्कर्म की 7 घटनाएं हुई हैं. सभी घटनाओं में नाबालिग लड़कियां रेप की शिकार हुई हैं. मरवाही में 2 जुलाई को 7 साल की बच्ची को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म हुआ है. वहीं डभरा थाना इलाके में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया है. मरवाही में भी रेप में नाकाम होने पर आरोपी ने लड़की को जिंदा जलाने की कोशिश की. पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.

one-person-arrested-for-raping-a-minor-girl-
दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 6:31 PM IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीचे क्राइम का ग्राफ घट गया था. लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रदेश में हर रोज दुष्कर्म और दूसरी आपराधिक घटनाओं की खबरें आ रही हैं. शनिवार को जांजगीर-चांपा में शादी का झांसा देकर एक साल तक नाबालिग के दैहिक शोषण का मामला सामने आया है. इससे पहले कहीं रेप के बाद जिंदा जला दिया गया, तो कहीं अनाचार में नाकाम रहने पर. मरवाही में दरिंदों ने तो सारी हदें पार कर दी, 7 साल की मासूम को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म किया. वहीं कोटा में भी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. पिता पर आरोप है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांजगीर-चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही हुआ है. आरोप है कि युवक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं लड़की के इनकार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता था. दरिंदगी से परेशान पीड़िता ने एक जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को चौथे दिन धर दबोचा है.

शादी का झांसा देकर पहले किया रेप और फिर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

डभरा थाना आरक्षक पुनीराम खूंटे ने रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

पीड़िता ने बताया कि गांव के ही युवक विक्रम चौहान ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था. आरोपी नाबालिग लड़की से लगातार एक साल तक प्यार करने और शादी का झांसा देता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता आरोपी की हरकतों से परेशान होकर परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और 1 जुलाई 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के चौथे दिन आरोपी को धर दबोचा. आरोपी पहले पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन पुलिस ने पतासाजी और मुखबिरी के आधार पर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.

मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विक्रम चौहान ठनगन निवासी के खिलाफ 1 जुलाई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्रम चौहान के खिलाफ दुष्कर्म की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विक्रम चौहान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपी को कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मुंगेली में हैवानियत: नाबालिग से रेप की कोशिश, विरोध जताने पर लड़की को जिंदा जलाया

नहीं थम रहा नाबालिगों से बलात्कार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दस दिन के अंदर नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के 6 केस दर्ज हुए हैं. इसमें बेमेतरा में बलात्कार के बाद पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. मरवाही में 2 जुलाई को 7 साल की बच्ची को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म हुआ. दो नाबालिगों ने मासूम को कोरोना बीमारी से डराकर इंजेक्शन लगवाने की बात कही और अनाचार किया.

नारायणपुर में 2 मासूमों के साथ दुष्कर्म का प्रयास, 2 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

कई जगह नाबालिगों को जलाया गया जिंदा

वहीं मुंगेली में भी 2 जुलाई को 14 साल की नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जिंदा जला दिया. बेमेतरा में 24 जून को एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे भी केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. 28 जून को नारायणपुर में भी 2 मासूमों के साथ रेप करने की कोशिश की गई, जिसमें एक बच्ची 3 साल की और एक 6 साल की थी, दोनों को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. जहां इलाज जारी है.

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीचे क्राइम का ग्राफ घट गया था. लेकिन लॉकडाउन की बंदिशों में ढील मिलते ही दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रदेश में हर रोज दुष्कर्म और दूसरी आपराधिक घटनाओं की खबरें आ रही हैं. शनिवार को जांजगीर-चांपा में शादी का झांसा देकर एक साल तक नाबालिग के दैहिक शोषण का मामला सामने आया है. इससे पहले कहीं रेप के बाद जिंदा जला दिया गया, तो कहीं अनाचार में नाकाम रहने पर. मरवाही में दरिंदों ने तो सारी हदें पार कर दी, 7 साल की मासूम को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म किया. वहीं कोटा में भी नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है. पिता पर आरोप है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

जांजगीर-चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही हुआ है. आरोप है कि युवक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से दुष्कर्म करता रहा. इतना ही नहीं लड़की के इनकार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देता था. दरिंदगी से परेशान पीड़िता ने एक जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को चौथे दिन धर दबोचा है.

शादी का झांसा देकर पहले किया रेप और फिर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

डभरा थाना आरक्षक पुनीराम खूंटे ने रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

पीड़िता ने बताया कि गांव के ही युवक विक्रम चौहान ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं आरोपी शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था. आरोपी नाबालिग लड़की से लगातार एक साल तक प्यार करने और शादी का झांसा देता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा. पीड़िता आरोपी की हरकतों से परेशान होकर परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची और 1 जुलाई 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के चौथे दिन आरोपी को धर दबोचा. आरोपी पहले पुलिस को चकमा देता रहा, लेकिन पुलिस ने पतासाजी और मुखबिरी के आधार पर आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.

मरवाही: 7 साल की मासूम को कोरोना से डराकर दो नाबालिगों ने किया रेप, एक गिरफ्तार

कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विक्रम चौहान ठनगन निवासी के खिलाफ 1 जुलाई को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्रम चौहान के खिलाफ दुष्कर्म की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक विक्रम चौहान गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से आरोपी को कोर्ट के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मुंगेली में हैवानियत: नाबालिग से रेप की कोशिश, विरोध जताने पर लड़की को जिंदा जलाया

नहीं थम रहा नाबालिगों से बलात्कार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में नाबालिगों से बलात्कार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दस दिन के अंदर नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के 6 केस दर्ज हुए हैं. इसमें बेमेतरा में बलात्कार के बाद पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. मरवाही में 2 जुलाई को 7 साल की बच्ची को कोरोना संक्रमण का डर दिखाकर दुष्कर्म हुआ. दो नाबालिगों ने मासूम को कोरोना बीमारी से डराकर इंजेक्शन लगवाने की बात कही और अनाचार किया.

नारायणपुर में 2 मासूमों के साथ दुष्कर्म का प्रयास, 2 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

कई जगह नाबालिगों को जलाया गया जिंदा

वहीं मुंगेली में भी 2 जुलाई को 14 साल की नाबालिग के साथ युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जिंदा जला दिया. बेमेतरा में 24 जून को एक 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. सफल नहीं होने पर आरोपियों ने उसे भी केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. 28 जून को नारायणपुर में भी 2 मासूमों के साथ रेप करने की कोशिश की गई, जिसमें एक बच्ची 3 साल की और एक 6 साल की थी, दोनों को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था. जहां इलाज जारी है.

Last Updated : Jul 4, 2020, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.