ETV Bharat / state

Raman Singh Attacks Bhupesh Baghel मेरी पहचान चाउर वाले बाबा, और भूपेश बन गए हैं दारू वाले कका : रमन सिंह

Raman Singh Attacks Bhupesh Baghel जांजगीर चांपा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी नारायण चंदेल का प्रचार करने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह पहुंचे.इस दौरान रमन सिंह ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. CG Assembly Election 2023

Raman Singh Attacks Bhupesh Baghel
भूपेश बन गए हैं दारू वाले कका : रमन सिंह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 9:06 PM IST

भूपेश बन गए हैं दारू वाले कका : रमन सिंह

जांजगीर चांपा : डॉ रमन सिंह ने नवागढ़ में जांजगीर चांपा के बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल का प्रचार किया. इस दौरान रमन सिंह ने प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने की बात कही.साथ ही साथ 2024 में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार के आने का दावा किया. रमन सिंह ने अपने चुनाव प्रचार में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

भूपेश बघेल ने घर-घर पहुंचाई शराब : रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा बताया.रमन सिंह के मुताबिक शराब बंद करने का वादा करके भूपेश बघेल ने घर-घर शराब पहुंचाई है. प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी और कांग्रेसी की नीयत और नीति में फर्क है.

'' मेरा पहचान चाउर वाले बाबा के रूप में है. भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रूप में हुआ.डॉ रमन ने सड़क बिजली और भवन बनाने में काम किया और भूपेश बघेल नरवा, गरुआ गुरुआ बारी एकर ले ज्यादा नई जानव संगवारी कह कर प्रदेश का विकास रोकने का काम किया है.'' रमन सिंह,पूर्व सीएम छग

तीस टका भूपेश कका : रमन सिंह ने भूपेश बघेल की पहचान बताते हुए उन्हें तीस टका भूपेश कका, जुवा और सट्टा बताया. रमन सिंह के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया जेल पहुंच गए. भूपेश ने गोबर घोटाला किया. ये भी कब निकलेगा कोई भरोसा नहीं. इस दौरान रमन सिंह ने किसानों का पुराना 2 साल का बकाया बोनस, 42 सौ करोड़ रूपये 25 दिसंबर अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के दिन देने का वादा किया. साथ ही साथ धान का बोनस चार किस्तों में नहीं एक बार में ही पूरा एक साथ देने की बात रमन सिंह ने की है.

कोरबा में सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस की चुनौती और एकमात्र उद्देश्य: एसपी जितेंद्र शुक्ल
राजनीतिक दलों के लिए किन्नर तीसरे क्यों? चुनाव आयोग की ब्रांड अम्बेसडर ट्रांसजेंडर संजना सिंह से जानें किन्नरों के मुद्दे
करोड़ों के लेनदेन मामले में MP कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की उठी मांग


14 सीट जीतने का दावा : 20 विधानसभा में रमन सिंह ने स्पष्ट बहुमत लेकर 14 विधानसभा में जीतने का दावा किया है. वहीं बस्तर से सरगुजा तक परिवर्तन की लहर की बात कही है. रमन की माने तो गांव-गांव के लोग अब नई सहबो, बदल के रहिबो कह रहे हैं. बीजेपी के महिलाओं को 12 हजार रूपए सालाना दिए जाने के फॉर्म भरवाने पर कांग्रेस की आपत्ति पर रमन सिंह ने कहा कि जिसको जहां आपत्ति करनी है करें. लेकिन हम महिलाओं को उनका अधिकार देने जा रहे हैं. फार्म भवाएंगे और कांग्रेस को देना है तो वो भी दे कौन रोका है.

भूपेश बन गए हैं दारू वाले कका : रमन सिंह

जांजगीर चांपा : डॉ रमन सिंह ने नवागढ़ में जांजगीर चांपा के बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल का प्रचार किया. इस दौरान रमन सिंह ने प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने की बात कही.साथ ही साथ 2024 में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार के आने का दावा किया. रमन सिंह ने अपने चुनाव प्रचार में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.

भूपेश बघेल ने घर-घर पहुंचाई शराब : रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा बताया.रमन सिंह के मुताबिक शराब बंद करने का वादा करके भूपेश बघेल ने घर-घर शराब पहुंचाई है. प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी और कांग्रेसी की नीयत और नीति में फर्क है.

'' मेरा पहचान चाउर वाले बाबा के रूप में है. भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रूप में हुआ.डॉ रमन ने सड़क बिजली और भवन बनाने में काम किया और भूपेश बघेल नरवा, गरुआ गुरुआ बारी एकर ले ज्यादा नई जानव संगवारी कह कर प्रदेश का विकास रोकने का काम किया है.'' रमन सिंह,पूर्व सीएम छग

तीस टका भूपेश कका : रमन सिंह ने भूपेश बघेल की पहचान बताते हुए उन्हें तीस टका भूपेश कका, जुवा और सट्टा बताया. रमन सिंह के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया जेल पहुंच गए. भूपेश ने गोबर घोटाला किया. ये भी कब निकलेगा कोई भरोसा नहीं. इस दौरान रमन सिंह ने किसानों का पुराना 2 साल का बकाया बोनस, 42 सौ करोड़ रूपये 25 दिसंबर अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के दिन देने का वादा किया. साथ ही साथ धान का बोनस चार किस्तों में नहीं एक बार में ही पूरा एक साथ देने की बात रमन सिंह ने की है.

कोरबा में सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव कराना ही पुलिस की चुनौती और एकमात्र उद्देश्य: एसपी जितेंद्र शुक्ल
राजनीतिक दलों के लिए किन्नर तीसरे क्यों? चुनाव आयोग की ब्रांड अम्बेसडर ट्रांसजेंडर संजना सिंह से जानें किन्नरों के मुद्दे
करोड़ों के लेनदेन मामले में MP कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को बर्खास्त करने की उठी मांग


14 सीट जीतने का दावा : 20 विधानसभा में रमन सिंह ने स्पष्ट बहुमत लेकर 14 विधानसभा में जीतने का दावा किया है. वहीं बस्तर से सरगुजा तक परिवर्तन की लहर की बात कही है. रमन की माने तो गांव-गांव के लोग अब नई सहबो, बदल के रहिबो कह रहे हैं. बीजेपी के महिलाओं को 12 हजार रूपए सालाना दिए जाने के फॉर्म भरवाने पर कांग्रेस की आपत्ति पर रमन सिंह ने कहा कि जिसको जहां आपत्ति करनी है करें. लेकिन हम महिलाओं को उनका अधिकार देने जा रहे हैं. फार्म भवाएंगे और कांग्रेस को देना है तो वो भी दे कौन रोका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.