जांजगीर चांपा : डॉ रमन सिंह ने नवागढ़ में जांजगीर चांपा के बीजेपी उम्मीदवार नारायण चंदेल का प्रचार किया. इस दौरान रमन सिंह ने प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने की बात कही.साथ ही साथ 2024 में केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार के आने का दावा किया. रमन सिंह ने अपने चुनाव प्रचार में प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया.
भूपेश बघेल ने घर-घर पहुंचाई शराब : रमन सिंह ने भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लबरा बताया.रमन सिंह के मुताबिक शराब बंद करने का वादा करके भूपेश बघेल ने घर-घर शराब पहुंचाई है. प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी और कांग्रेसी की नीयत और नीति में फर्क है.
'' मेरा पहचान चाउर वाले बाबा के रूप में है. भूपेश बघेल की पहचान दारू वाले कका के रूप में हुआ.डॉ रमन ने सड़क बिजली और भवन बनाने में काम किया और भूपेश बघेल नरवा, गरुआ गुरुआ बारी एकर ले ज्यादा नई जानव संगवारी कह कर प्रदेश का विकास रोकने का काम किया है.'' रमन सिंह,पूर्व सीएम छग
तीस टका भूपेश कका : रमन सिंह ने भूपेश बघेल की पहचान बताते हुए उन्हें तीस टका भूपेश कका, जुवा और सट्टा बताया. रमन सिंह के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया जेल पहुंच गए. भूपेश ने गोबर घोटाला किया. ये भी कब निकलेगा कोई भरोसा नहीं. इस दौरान रमन सिंह ने किसानों का पुराना 2 साल का बकाया बोनस, 42 सौ करोड़ रूपये 25 दिसंबर अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के दिन देने का वादा किया. साथ ही साथ धान का बोनस चार किस्तों में नहीं एक बार में ही पूरा एक साथ देने की बात रमन सिंह ने की है.
14 सीट जीतने का दावा : 20 विधानसभा में रमन सिंह ने स्पष्ट बहुमत लेकर 14 विधानसभा में जीतने का दावा किया है. वहीं बस्तर से सरगुजा तक परिवर्तन की लहर की बात कही है. रमन की माने तो गांव-गांव के लोग अब नई सहबो, बदल के रहिबो कह रहे हैं. बीजेपी के महिलाओं को 12 हजार रूपए सालाना दिए जाने के फॉर्म भरवाने पर कांग्रेस की आपत्ति पर रमन सिंह ने कहा कि जिसको जहां आपत्ति करनी है करें. लेकिन हम महिलाओं को उनका अधिकार देने जा रहे हैं. फार्म भवाएंगे और कांग्रेस को देना है तो वो भी दे कौन रोका है.