ETV Bharat / state

प्रेरक संघ का विरोध प्रदर्शन, भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रेरक संघ ने धरना प्रदर्शन किया. आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है.

protest of prerak sangh in janjgir champa
प्रेरक संघ का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 8:24 PM IST

जांजगीर-चांपा: साक्षर भारत के तहत काम करने वाले प्रेरक संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र बहाली का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन ये मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. अपनी मांगों को पूरी कराने प्रेरक संघ ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार से 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

प्रेरक संघ के सदस्य पिछले 3 सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को पुनः रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. प्रेरकों का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 2 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद प्रेरकों को नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे प्रेरक हताश हैं.

रायपुर: मंत्रिपरिषद की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

भूख हड़ताल की दी चेतावनी

इस संबंध में गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से प्रेरकों ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. आंदोलकारियों ने कहा कि सरकार 10 दिनों के अंदर यदि कोई जवाब नहीं देती है तो वे भूख हड़ताल करले को विवश होंगे.

जांजगीर-चांपा: साक्षर भारत के तहत काम करने वाले प्रेरक संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र बहाली का लिखित आश्वासन दिया था. लेकिन ये मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. अपनी मांगों को पूरी कराने प्रेरक संघ ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार से 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

प्रेरक संघ के सदस्य पिछले 3 सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में प्रेरकों को पुनः रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लिखित आश्वासन दिया था. प्रेरकों का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता में आए 2 साल बीत चुके हैं. इसके बावजूद प्रेरकों को नियमित रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. जिससे प्रेरक हताश हैं.

रायपुर: मंत्रिपरिषद की बैठक में कई बड़े प्रस्तावों पर लगी मुहर

भूख हड़ताल की दी चेतावनी

इस संबंध में गुरुवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. रैली के माध्यम से प्रेरकों ने सरकार से आग्रह किया कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. आंदोलकारियों ने कहा कि सरकार 10 दिनों के अंदर यदि कोई जवाब नहीं देती है तो वे भूख हड़ताल करले को विवश होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.