जांजगीर-चांपा : सवर्ण समाज ने 72 प्रतिशत आरक्षण का विरोध करते हुए शहर में मशाल रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण को सामान्य वर्ग के हितों के साथ छलावा बताया.
समाज ने जय स्तंभ चौक से जिला मुख्यालय तक मशाल रैली निकालकर विरोध जताया. रैली में ज्यादातर छात्रा-छात्राएं शामिल हुए. उन्होंने सरकार से 72 प्रतिशत आरक्षण वापस लेने की मांग की है.
आरक्षण मुर्दाबाद के लगे नारे
पढ़ें :SPECIAL: आजादी के 7 दशक बाद भी सड़क को तरस रहा ये गांव, खाट पर जाते हैं मरीज
रैली में पहुंचे युवाओं ने आरक्षण को प्रतिभाओं की हत्या करने जैसा बताया. आरक्षण मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार के फैसले का विरोध किया है.