ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा के मालखाने में रखा विसरा दफन - जांजगीर चांपा में विसरा पर कोर्ट का फैसला

जांजगीर चांपा के मालखाने में पिछले पांच साल से रखा विसरा शुक्रवार को दफन किया गया. कोर्ट के फैसले के बाद एसडीएम ने सभी थाना प्रभारियों को विसरा नष्ट करने का आदेश दिया. 112 लोगों का विसरा थाना परिसर में ही गड्डा खोदकर जमीन के नीचे दबा दिया गया. preserved viscera is buried in Janjgir Champa

preserved viscera is buried in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा के मालखाने में रखा विसरा दफन
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 1:17 PM IST

जांजगीर चांपा: जिला पुलिस विभाग ने 112 लोगों का विसरा एक ही दिन में दफन कर दिया. 5 साल से विसरा थाना के मालखाना में प्रिजर्व कर रखा गया था. कोर्ट के फैसले के बाद एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को विसरा थाना परिसर में दफन किया गया. preserved viscera is buried in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा के मालखाने में रखा बिसरा नष्ट: जांजगीर जिला के थाना में मालखाना में बंद 112 लोगों के बिसरा को अंतिम बिदाई दी गई. मौत के 5 साल बाद मृतकों के शव से डॉक्टरी परीक्षण के लिए निकाले गए आर्गंस को जांच और मामले में न्यायालय का फैसला आने के बाद भी मालखाना में 5 साल से रखा गया था. इन सभी ऑर्गन को मालखाना से डिस्पोज करने के लिए एसडीएम से परमिशन ली गई और थाना परिसर में गड्ढा कर दफन कर दिया गया. जिला के कोतवाली थाने ने 54, मुलमुला थाना में 36, नवागढ़ थाना में 22, कुल 112 प्रकरणों का निपटारा किया गया. इस कार्रवाई से मालखाना की सफाई के साथ पुराने प्रकरणों को नस्तीबद्ध भी कर दिया गया है.

बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद

जांजगीर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया "किसी व्यक्ति की असाधारण मौत होने पर उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाता है. डॉक्टर की टीम पोस्टमॉर्टम के बाद फॉरेंसिक जांच या दूसरे जांच के लिए मृतक के शरीर के कुछ पार्ट प्रिजर्व कर लेते हैं. एक्सपर्ट की राय और परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट को न्यायालय में केस के साथ पेश किया जाता है. कोर्ट के निर्णय के बाद इसकी जरूरत नहीं होती. इससे पहले 2017 में इस तरह की कार्रवाई की गई थी. अब सभी थाना प्रभारियों को पुराने बिसरा को डिस्पोज करने के निर्देश दिए गए हैं."

जांजगीर चांपा: जिला पुलिस विभाग ने 112 लोगों का विसरा एक ही दिन में दफन कर दिया. 5 साल से विसरा थाना के मालखाना में प्रिजर्व कर रखा गया था. कोर्ट के फैसले के बाद एसडीएम के आदेश पर शुक्रवार को विसरा थाना परिसर में दफन किया गया. preserved viscera is buried in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा के मालखाने में रखा बिसरा नष्ट: जांजगीर जिला के थाना में मालखाना में बंद 112 लोगों के बिसरा को अंतिम बिदाई दी गई. मौत के 5 साल बाद मृतकों के शव से डॉक्टरी परीक्षण के लिए निकाले गए आर्गंस को जांच और मामले में न्यायालय का फैसला आने के बाद भी मालखाना में 5 साल से रखा गया था. इन सभी ऑर्गन को मालखाना से डिस्पोज करने के लिए एसडीएम से परमिशन ली गई और थाना परिसर में गड्ढा कर दफन कर दिया गया. जिला के कोतवाली थाने ने 54, मुलमुला थाना में 36, नवागढ़ थाना में 22, कुल 112 प्रकरणों का निपटारा किया गया. इस कार्रवाई से मालखाना की सफाई के साथ पुराने प्रकरणों को नस्तीबद्ध भी कर दिया गया है.

बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद

जांजगीर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया "किसी व्यक्ति की असाधारण मौत होने पर उसका पोस्टमॉर्टम कराया जाता है. डॉक्टर की टीम पोस्टमॉर्टम के बाद फॉरेंसिक जांच या दूसरे जांच के लिए मृतक के शरीर के कुछ पार्ट प्रिजर्व कर लेते हैं. एक्सपर्ट की राय और परीक्षण के बाद उसकी रिपोर्ट को न्यायालय में केस के साथ पेश किया जाता है. कोर्ट के निर्णय के बाद इसकी जरूरत नहीं होती. इससे पहले 2017 में इस तरह की कार्रवाई की गई थी. अब सभी थाना प्रभारियों को पुराने बिसरा को डिस्पोज करने के निर्देश दिए गए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.