जांजगीर चांपा: जिला के दो दिवसीय प्रवास में पहुंचे पीपीसी चीफ मोहन मरकाम (PPC Chief Mohan Markam) ने 4 विधान सभा क्षेत्र में पद यात्रा की. पद यात्रा के दौरान वहां के पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. विधान सभा चुनाव में हुए कांग्रेस की 4 सीटो में हुई हार के बारे में उनकी राय जानने का प्रयास किया. पीपीसी चीफ ने चांपा के कार्यक्रम में आम जनता की उपस्थिति नहीं होने पर चिंता जताई और कांग्रेस की हार के लिए मंच में बैठे नेताओं को जिम्मेदार बताया. मोहन मरकाम ने कांग्रेस का नेता नहीं कार्यकर्ता बनने की सलाह दी.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: दिल्ली से अवार्ड लेकर अंबिकापुर आए महापौर अजय तिर्की ने साझा किए अनुभव
मिशन 2023 की तैयारी में जुटे पीपीसी चीफ ने इस बार टिकट वितरण में सरकार की योजना को जन जन तक पहुंचाने और बेस्ट परफार्मेंस करने वालों को ही सूची में शामिल करने की बात कही है. जैजैपुर और जांजगीर चांपा विधान सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पद यात्रा की और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.
उन्होंने राज्य सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं केंद्र सरकार ने राष्ट्रपति के माध्यम से छत्तीसगढ़ को 61 पुरुस्कार किए हैं. ये हम नहीं सरकार का काम बोलता है. पीपीसी चीफ ने दो दिनों में जिले के कांग्रेसी नेताओ की पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को समझने की कोशिश की है और इशारों ही इशारों में नेता बनने वालो को कार्यकर्ताओ बनकर पार्टी की रीति नीति को समझने की सलाह दी है.