ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: पंचायत चुनाव में पहले चरण की वोटिंग कल, बूथों के लिए मतदान दल रवाना - नवागढ़, जैजैपुर और डभरा में मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार को पहले चरण की वोटिंग होगी. मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके मद्देनजर मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया है.

Polling teams leave
मतदान दल रवाना
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 3:45 PM IST

जांजगीर-चांपा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है. मतदान के लिए सोमवार को सामाग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया. जिले में प्रथम चरण के दौरान सरपंच के 261 पद, पंच के 3906 पद, जनपद पंचायत के 74 पद और जिला पंचायत के 10 पदों के लिए मतदान होगा.

मतदान दल रवाना

विकासखण्ड की बात करें तो नवागढ़, जैजैपुर और डभरा में मतदान होने हैं. नवागढ़ में पंच के लिए 1516 पद, सरपंच के लिए 94 पद, जनपद सदस्य के लिए 25 पद और जिला पंचायत के लिए 4 पद के लिए मतदान होगा.

जैजैपुर विकासखण्ड में पंच के लिए 1166 पद, सरपंच के लिए 78 पद, जनपद सदस्य के लिए 24 पद और जिला पंचायत के लिए 3 पदों पर चुनाव हो रहे हैं.

पढे़:गरियाबंद: पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, कल पहले चरण की वोटिंग

वहीं डभरा विकासखण्ड में पंच के लिए 1214 पद, सरपंच के लिए 89 पद, जनपद सदस्य के लिए 25 पद और जिला पंचायत के 3 पद के लिए मतदान होना है. जिसके लिए कुल 7 हजार 609 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

जांजगीर-चांपा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है. मतदान के लिए सोमवार को सामाग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया. जिले में प्रथम चरण के दौरान सरपंच के 261 पद, पंच के 3906 पद, जनपद पंचायत के 74 पद और जिला पंचायत के 10 पदों के लिए मतदान होगा.

मतदान दल रवाना

विकासखण्ड की बात करें तो नवागढ़, जैजैपुर और डभरा में मतदान होने हैं. नवागढ़ में पंच के लिए 1516 पद, सरपंच के लिए 94 पद, जनपद सदस्य के लिए 25 पद और जिला पंचायत के लिए 4 पद के लिए मतदान होगा.

जैजैपुर विकासखण्ड में पंच के लिए 1166 पद, सरपंच के लिए 78 पद, जनपद सदस्य के लिए 24 पद और जिला पंचायत के लिए 3 पदों पर चुनाव हो रहे हैं.

पढे़:गरियाबंद: पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, कल पहले चरण की वोटिंग

वहीं डभरा विकासखण्ड में पंच के लिए 1214 पद, सरपंच के लिए 89 पद, जनपद सदस्य के लिए 25 पद और जिला पंचायत के 3 पद के लिए मतदान होना है. जिसके लिए कुल 7 हजार 609 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

Intro:त्रिस्तरी पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान दल रवाना, जिले मे सरपंच के 261 पंच के 3906 पद जनपद पंचायत के 74 और जिला पंचायत के 10 पदों के लिए होगा मतदान, तीन विकास खण्डों नवागढ़, जैजैपुर और डभरा मे होगा मतदान, प्रथम चरण मे कुल 7 हजार 609 प्रत्याशी मैदान मे हैं

एंकर- जांजगीर-चांपा जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए कल मतदान होना है मतदान के लिए आज सामाग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया जा रहा है। जिले मे प्रथम चरण के दौरान सरपंच के 261 पदों के लिए पंच के 3906 पद के लिए, जनपद पंचायत के 74 पद और जिला पंचायत के 10 पदों के लिए मतदान होगा।  विकास खण्डों की बात करें तो नवागढ़, जैजैपुर और डभरा मे मतदान होना है। तीन विकास खण्डों मे नवागढ़ - पंच के - 1516 पद,  सरपंच के - 94 पद, जनपद सदस्य के - 25 पद और जिला पंचायत के - 4 पद, जैजैपुर विकास खण्ड मे -पंच के - 1166 पद, सरपंच के- 78 पद, जनपद सदस्य के - 24 पद और जिला पंचायत के  - 3 पद के लिए मतदान किया जाएगा वहीं डभरा विकास खण्ड मे - पंच के - 1214 पद, सरपंच के - 89 पद, जनपद सदस्य के - 25 और जिला पंचायत के - 3 पद के लिए मतदान होना है। जिसके लिए 7 हजार 609 प्रत्याशी मैदान मे हैं। मतदान की तैयारियो ंको अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बाईट-1 सचिन भूतड़ा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी Body:,, Conclusion:,,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.