जांजगीर-चांपा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी को मतदान होना है. मतदान के लिए सोमवार को सामाग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया. जिले में प्रथम चरण के दौरान सरपंच के 261 पद, पंच के 3906 पद, जनपद पंचायत के 74 पद और जिला पंचायत के 10 पदों के लिए मतदान होगा.
विकासखण्ड की बात करें तो नवागढ़, जैजैपुर और डभरा में मतदान होने हैं. नवागढ़ में पंच के लिए 1516 पद, सरपंच के लिए 94 पद, जनपद सदस्य के लिए 25 पद और जिला पंचायत के लिए 4 पद के लिए मतदान होगा.
जैजैपुर विकासखण्ड में पंच के लिए 1166 पद, सरपंच के लिए 78 पद, जनपद सदस्य के लिए 24 पद और जिला पंचायत के लिए 3 पदों पर चुनाव हो रहे हैं.
पढे़:गरियाबंद: पंचायत चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, कल पहले चरण की वोटिंग
वहीं डभरा विकासखण्ड में पंच के लिए 1214 पद, सरपंच के लिए 89 पद, जनपद सदस्य के लिए 25 पद और जिला पंचायत के 3 पद के लिए मतदान होना है. जिसके लिए कुल 7 हजार 609 प्रत्याशी मैदान में हैं. मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.