जांजगीर-चांपा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा में भी लॉकडाउन लागू किया गया है. शुक्रवार को यहां लॉकडाउन का पहला दिन था. इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने लापरवाही बरतने वालों पर चालानी कार्रवाई भी की.
जांजगीर-चांपा जिले के नगरीय क्षेत्रों के चार नगर पालिका और 11 नगर पंचायत क्षेत्रों में भी शुक्रवार से लॉकडाउन शुरू हो गया है. इसके अलावा 37 गांव को भी इसमें शामिल किया गया है. जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सभी नगरीय क्षेत्रों में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़क पर निकले. इस दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित जिला और पुलिस प्रशासन की टीम भी सड़कों पर दिखी.
रायपुर: कोरोना नहीं भूख से मरने की नौबत, दिहाड़ी मजदूरों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
जिले में 37 कंटेनमेंट जोन
कलेक्टर यशवंत कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है. नगरीय निकाय क्षेत्रों के साथ ही जिन गांव में कोरोना का संक्रमण ज्यादा है, ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जानकारी के मुताबिक जांजगीर में अब तक कुल 37 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
बेवजह घूमने पर रोक
जांजगीर में लॉकडाउन को देखते हुए सुबह 2 घंटे कुछ विशेष सेवाओं में छूट दी गई है. इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसके लिए मोहल्ले के बाहर गेट के सामने बड़ी मात्रा में मिट्टी का अवरोध खड़ा कर दिया गया है. ताकि लोग बेवजह घूमने न निकलें.