ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपाः मारपीट में फरार दो और आरोपी गिरफ्तार - युवक के साथ मारपीट

डभरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी. एक शख्स ने अपने साथियों को बुलाकर मंझलेकर चंद्रा को पीटने लगा था. आरोप है कि आरोपियों ने मंझलेकर चंद्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है. वहीं दोनों फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Two more accused arrested
फरार दो और आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 10:01 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 10:23 PM IST

जांजगीर-चांपाः डभरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों में बहस हो गई थी. बहस के बाद एक शख्स ने अपने साथियों को बुलाकर मंझलेकर चंद्रा के साथ मारपीट की थी. आरोप है कि आरोपियों ने मंझलेकर चंद्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है. मारपीट के बाद पीड़ित मंझलेकर चंद्रा ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था. मारपीट करने वाले लड़के का नाम रामाधर साहू है.

मारपीट में फरार दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. केस में मंगलावर 19 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी घर पर हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी की. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी रामाधार साहू और मनीष खूटे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

आपसी बहस को लेकर हुई थी मारपीट

मारपीट के दौरान पीड़ित अपनी जान बचाकर पास के एक घर में घुस गया था, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंचकर उसके साथ मारपीट करने लगा था. घर के लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की थी.

पढ़ें- कवर्धा: पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

घर में घुसकर मेहमानों से की बदतमीजी

कमलेश गिरी पर आरोप है कि उसने घर आए मेहमानों के साथ भी बदसूलूकी की है. साथ ही उनके मोबाइल और पर्स छीन लिए और फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

जांजगीर-चांपाः डभरा थाना क्षेत्र में कुछ लोगों में बहस हो गई थी. बहस के बाद एक शख्स ने अपने साथियों को बुलाकर मंझलेकर चंद्रा के साथ मारपीट की थी. आरोप है कि आरोपियों ने मंझलेकर चंद्रा को जान से मारने की धमकी भी दी है. मारपीट के बाद पीड़ित मंझलेकर चंद्रा ने चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था. मारपीट करने वाले लड़के का नाम रामाधर साहू है.

मारपीट में फरार दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

मारपीट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी. केस में मंगलावर 19 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी घर पर हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी की. जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपी रामाधार साहू और मनीष खूटे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

आपसी बहस को लेकर हुई थी मारपीट

मारपीट के दौरान पीड़ित अपनी जान बचाकर पास के एक घर में घुस गया था, लेकिन आरोपी वहां भी पहुंचकर उसके साथ मारपीट करने लगा था. घर के लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की थी.

पढ़ें- कवर्धा: पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस

घर में घुसकर मेहमानों से की बदतमीजी

कमलेश गिरी पर आरोप है कि उसने घर आए मेहमानों के साथ भी बदसूलूकी की है. साथ ही उनके मोबाइल और पर्स छीन लिए और फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर विभाग के अधिकारियों ने फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.