जांजगीर-चांपा: जिले में लगातार महिलाओं के साथ अपराध के केस बढ़ते जा रहे हैं. जहां जिले में 30 अगस्त को महिला घर के बाहर शौच करने के लिए गई हुई थी, तभी लौटते समय गांव का एक युवक अर्जुन जबरन महिला का रास्ता रोकने लगा और बुरी नीयत से हाथ को पकड़ने लगा. जिससे महिला सहम गई और पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
जिसके बाद पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं जिले की एसपी पारुल माथुर के निर्देश पर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया. जिसे गंभीरता से लेते हुए डभरा थाने के टी आई जितेंद्र बंजारे ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाई. टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया है.
पढ़ें- कांकेर: वन विभाग के रेंजर पर निलंबित महिला वनपाल से छेड़छाड़ का आरोप
महिलाएं बने आत्मनिर्भर
बता दें कि प्रदेश में छेड़छाड़ जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी छेड़छाड़ के दौरान भी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे महिलाओं को घर से बाहर निकले में डर बना रहता है. प्रदेश में पुलिस ऐसे कई जिलों में डिफेंस क्लास जैसे प्रोग्राम आयोजित करती रहती है, जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बने.