ETV Bharat / state

मंदिर में युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर पथराव के बाद 3 गिरफ्तार

खरौद नगर पंचायत के लक्ष्मणेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते समय अचानक बेहोश होकर गिरने से एक की युवक की मौत हो गई थी. जिसपर पंडितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था.  People hurried at the death of youth in temple, 3 arrested after stone pelting on police

मंदिर में युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 2:17 PM IST

जांजगीर-चांपा: खरौद नगर पंचायत के लक्ष्मणेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते समय अचानक बेहोश होकर गिरने से एक की युवक की मौत हो गई थी. जिसपर पंडितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था. मामले में पुलिस ने सड़क पर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.

मंदिर में युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर पथराव के बाद 3 गिरफ्तार

पूजा करते समय हुआ था बेहोश
खरौद का रहने वाला राजा सिदार 4 जून को सुबह करीब 6 बजे दर्शन करने लक्ष्मणेश्वर मंदिर गया था. जहां गर्भगृह में पूजा करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी ने डायल-112 पर कॉल करके दी. सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में राजा सिदार को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजा सिदार को मृत घोषित कर दिया.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
मामले की जानकारी होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता धनंजय रात्रे ने ग्रामीणों के साथ मंदिर के पंडितों की गिरफ्तारी और लक्ष्मणेश्वर मंदिर को ट्रस्ट में देने की मांग करते हुए राजा सिदार के शव को खरौद के देवरी मोड़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया था, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है.

पुलिस के गिरफ्त में 3 आरोपी
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राजा सिदार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस के बताया कि सड़क पर भीड़ लगाने और हंगामा करने के आरोप में धनंजय रात्रे, राजेश कुमार रात्रे समेत 70 से 75 लोगों के खिलाफ शिवरीनारायण थाने में अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

जांजगीर-चांपा: खरौद नगर पंचायत के लक्ष्मणेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते समय अचानक बेहोश होकर गिरने से एक की युवक की मौत हो गई थी. जिसपर पंडितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया था. मामले में पुलिस ने सड़क पर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.

मंदिर में युवक की मौत पर लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर पथराव के बाद 3 गिरफ्तार

पूजा करते समय हुआ था बेहोश
खरौद का रहने वाला राजा सिदार 4 जून को सुबह करीब 6 बजे दर्शन करने लक्ष्मणेश्वर मंदिर गया था. जहां गर्भगृह में पूजा करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी ने डायल-112 पर कॉल करके दी. सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और बेहोशी की हालत में राजा सिदार को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद राजा सिदार को मृत घोषित कर दिया.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम
मामले की जानकारी होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता धनंजय रात्रे ने ग्रामीणों के साथ मंदिर के पंडितों की गिरफ्तारी और लक्ष्मणेश्वर मंदिर को ट्रस्ट में देने की मांग करते हुए राजा सिदार के शव को खरौद के देवरी मोड़ पर रखकर चक्काजाम कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया था, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है.

पुलिस के गिरफ्त में 3 आरोपी
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राजा सिदार की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस के बताया कि सड़क पर भीड़ लगाने और हंगामा करने के आरोप में धनंजय रात्रे, राजेश कुमार रात्रे समेत 70 से 75 लोगों के खिलाफ शिवरीनारायण थाने में अपराध दर्ज किया गया है. जिसमें से 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है.

Intro:जांजगीर-चांपा:- नगर पंचायत खरौद के लक्ष्मणेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पूजा करते समय अचानक बेहोश होकर गिरे एक की युवक की मौत पर पंड़ितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर शव रख चक्काजाम करने वाले तीन आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है।

शिवरीनारायण पुलिस ने बताया कि खरौद निवासी राजा सिदार (18) पिता संतोष सिदार चार जून की सुबह करीब छह बजे दर्शन करने के लिए लक्ष्मणेश्वर मंदिर गया था। गर्भगृह के अंदर पूजा करते समय अचानक वह बेहोश होकर गिर गया, जिसकी सूचना मंदिर के पुजारी ने डायल-112 पर कॉल करके दी। सूचना पाकर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और बेहोश अवस्था में राजा सिदार को उसके परिजन संतोष सिदार के साथ पामगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गई, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर द्वारा चेक कर राजा सिदार को मृत घोषित किया गया।

इस घटना को शिवसेना के कार्यकर्ता धनंजय रात्रे एवं ग्रामवासी द्वारा अन्य रूप देते हुए पंड़ितों की गिरफ्तारी एवं लक्ष्मणेश्वर मंदिर को ट्रस्ट में देने की मांग करते हुए राजा सिदार के शव को सुबह 10 बजे से रात 7.15 बजे तक खरौद एवं देवरी मोड़ पर रखकर आवागमन में अवरोध किया गया। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, शिवरीनारायण थाना प्रभारी एवं अन्य स्टाफ के समझाने के बावजूद भी आंदोलनकारियों द्वारा आवागमन चालू नहीं किया गया। उल्टा उग्र होकर पुलिस पर पथराव एवं डण्डा से हमला किया गया, जिससे पुलिस कर्मचारी को चोट आई।

राजा सिदार के शव को किसी तरह रोड से हटाया गया तथा रात 7.45 बजे आवागमन प्रारंभ किया गया। वहीं अवैधानिक भीड़ का नेतृत्व करने वाले धनंजय रात्रे, राजेश कुमार रात्रे, संतराम आदित्य, सौरभ केशरवानी, ओम प्रकाश आदित्य, भूरवा देवांगन, नीलम यादव, संतोष सिदार, उदय शंकर देवांगन सहित अन्य 70-75 लोगों के खिलाफ शिवरीनारायण थाने में भादवि की धारा 341, 147, 149, 353, 186, 332 के तहत अपराध कायम किया गया। शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी धनंजय रात्रे, राजेश कुमार रात्रे तथा संतराम आदित्य को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं अन्य आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।

हार्ट अटैक से हुई है युवक की मौत

लक्ष्मणेश्वर मंदिर के पुजारी चार जून की सुबह मंदिर का दरवाजा खोल अन्य काम में व्यस्त हो गए थे। इसी दौरान खरौद निवासी युवक राजा सिदार मंदिर के गर्भगृह में पहुंचा और अचानक बेहोश हो गया। डायल-112 की टीम द्वारा युवक को उसी अवस्था में पामगढ़ स्थित सीएचसी लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि की। युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इस मामले की विस्तृत जांच और अन्य आरोपियों की खोजबीन जारी है।

बाइट :-MP टंडन थाना प्रभारीBody:विसुअल बाइटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.