ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपाः क्वॉरेंटाइन सेंटर में हंगामा, लोगों ने अव्यवस्था का आरोप - Quarantine Center

जांजगीर-चांपा के पामगढ़ के ग्राम पंचायत कुटराबोड़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था होने की वजह से लोग परेशान हैं. जिसके कारण लोगों ने सेंटर में हंगामा मचा रखा है.

disorder in quarantine Center
क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:54 AM IST

जांजगीर-चांपा : जिले में प्रवासी मजदूरों और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. एक ओर जहां बम्नीडीह के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने वाले 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, तो वहीं पामगढ़ के कुटराबोड़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था होने की वजह से लोग परेशान हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था

दरअसल कुटराबोड़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बदहाल व्यवस्था से नाराज युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वायरल वीडियो देखकर मीडिया की टीम क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान क्वाॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर लोग हंगामा मचा रहे थे.

भोजन व्यवस्था को लेकर लोग नाराज

क्वारेंटाइन सेंटर के लोगों का कहना है कि 'उन्हें भोजन परोस कर नहीं दिया जाता है. भोजन बनने के बाद सेंटर में एक जगह रख दिया जाता है और अपने जरूरत मुताबिक निकालने कहा जाता है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलना डर बना हुआ है'. वहीं सेंटर के व्यवस्था प्रभारी का कहना है कि उन्हें एक भोजन परोसने के लिए ऊपर से कोई आदेश नहीं है, लेकिन दो- तीन दिन तक भोजन परोसा गया, जिसके बाद क्वॉरेंटाइन लोगों की ओर से हंगामा के बाद बंद कर दिया गया. इस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों का कहना है कि उन्हें एतिहात के तौर पर भोजन परोस कर देना जरूरी है. इससे संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा.

पढ़ेंः-राजनांदगांव: बिस्किट-टोस्ट खाकर पैदल पहुंचे मजदूर, ETV भारत से बयां किया दर्द

बता दें कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को ठहराने के लिए सभी गांवों और शहर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी किया है. जिसके आधार पर स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों, शासकीय भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए लोगों के लिए प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस व्यवस्था में कहीं- कहीं पर भोजन की कमी और समय पर भोजन उपलब्ध नहीं होने जैसी अव्यवस्था देखी जा रही है.

जांजगीर-चांपा : जिले में प्रवासी मजदूरों और दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए बने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था देखने को मिल रही है. एक ओर जहां बम्नीडीह के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने वाले 5 लोगों पर FIR दर्ज की गई है, तो वहीं पामगढ़ के कुटराबोड़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था होने की वजह से लोग परेशान हैं.

क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था

दरअसल कुटराबोड़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर के बदहाल व्यवस्था से नाराज युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वायरल वीडियो देखकर मीडिया की टीम क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान क्वाॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर लोग हंगामा मचा रहे थे.

भोजन व्यवस्था को लेकर लोग नाराज

क्वारेंटाइन सेंटर के लोगों का कहना है कि 'उन्हें भोजन परोस कर नहीं दिया जाता है. भोजन बनने के बाद सेंटर में एक जगह रख दिया जाता है और अपने जरूरत मुताबिक निकालने कहा जाता है, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलना डर बना हुआ है'. वहीं सेंटर के व्यवस्था प्रभारी का कहना है कि उन्हें एक भोजन परोसने के लिए ऊपर से कोई आदेश नहीं है, लेकिन दो- तीन दिन तक भोजन परोसा गया, जिसके बाद क्वॉरेंटाइन लोगों की ओर से हंगामा के बाद बंद कर दिया गया. इस पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे लोगों का कहना है कि उन्हें एतिहात के तौर पर भोजन परोस कर देना जरूरी है. इससे संक्रमण फैलने का डर नहीं रहेगा.

पढ़ेंः-राजनांदगांव: बिस्किट-टोस्ट खाकर पैदल पहुंचे मजदूर, ETV भारत से बयां किया दर्द

बता दें कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान शासन-प्रशासन ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को ठहराने के लिए सभी गांवों और शहर में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का आदेश जारी किया है. जिसके आधार पर स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों, शासकीय भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे हुए लोगों के लिए प्रशासन की ओर से भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहीं इस व्यवस्था में कहीं- कहीं पर भोजन की कमी और समय पर भोजन उपलब्ध नहीं होने जैसी अव्यवस्था देखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.