ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, चलना मुहाल और रोड का बनना बड़ा सवाल - सड़क में गड्ढे

मालखरौदा मेन रोड की हालत जर्जर हो गई है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी बिखरी हुई है, जिससे राहगीरों को बाइक चलाना भी किसी स्टंट से कम नहीं लग रहा है. राहगीर इस जर्जर सड़क पर हर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं.

people-are-upset-due-to-dilapidated-road-from-runpota-to-murghati-in-janjgir-champa
मालखरौदा सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 3:10 PM IST

जांजगीर-चांपा: ब्लॉक मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत मेन रोड रनपोटा से मरघटी तक की सड़क जर्जर हो गई है. इतना ही नहीं मरघटी से मिरौनी तक नई सड़क की हालत तो और भी बदतर है. 10 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डामरीकरण कराया गया था, लेकिन 10 साल के बीच में एक भी बार मरम्मत कार्य नहीं किया गया, जिसके कारण आज सड़क बदहाल है. राहगीरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन भी आंख मूंदकर बैठा है.

जर्जर सड़क ने बढ़ाई परेशानी

मालखरौदा मेन रोड की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि सड़क में डामरीकरण का पता ही नहीं चल रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी बिखरी हुई है, जिससे राहगीरों को बाइक चलाना भी किसी स्टंट से कम नहीं लग रहा है. राहगीर इस जर्जर सड़क में हर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं.

सड़क की हालत जर्जर

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में बारिश के दिनों में कीचड़, तो गर्मी के दिनों में धूल से सराबोर हो रहती है. सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीण कई बार आला अफसरों को अवगत करा चुके हैं. इतना ही नहीं सड़क की मरम्मत को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. इस सड़क से पड़ोसी जिले के ग्रामीण भी आना-जाना करते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

दिवाली पर टूटी उम्मीद: बस संचालकों के साथ-साथ यात्री भी हो रहे परेशान

बद से बदतर हो रही सड़क

राहगीरों ने बताया कि सड़क पर किसी बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्र-छात्राओं को भी स्कूल जाने के लिए भारी मशक्कतें करनी पड़ती है. इस बारे में कई बार क्षेत्रीय विधायक और सांसद को भी बताया गया, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं. कई मर्तबा शिकायत के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. सड़क की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है.

जांजगीर-चांपा: ब्लॉक मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत मेन रोड रनपोटा से मरघटी तक की सड़क जर्जर हो गई है. इतना ही नहीं मरघटी से मिरौनी तक नई सड़क की हालत तो और भी बदतर है. 10 साल पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डामरीकरण कराया गया था, लेकिन 10 साल के बीच में एक भी बार मरम्मत कार्य नहीं किया गया, जिसके कारण आज सड़क बदहाल है. राहगीरों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन भी आंख मूंदकर बैठा है.

जर्जर सड़क ने बढ़ाई परेशानी

मालखरौदा मेन रोड की हालत इतनी जर्जर हो गई है कि सड़क में डामरीकरण का पता ही नहीं चल रहा है. सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है. सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे और गिट्टी बिखरी हुई है, जिससे राहगीरों को बाइक चलाना भी किसी स्टंट से कम नहीं लग रहा है. राहगीर इस जर्जर सड़क में हर रोज हादसे का शिकार हो रहे हैं.

सड़क की हालत जर्जर

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में बारिश के दिनों में कीचड़, तो गर्मी के दिनों में धूल से सराबोर हो रहती है. सड़क की मरम्मत के लिए ग्रामीण कई बार आला अफसरों को अवगत करा चुके हैं. इतना ही नहीं सड़क की मरम्मत को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही. इस सड़क से पड़ोसी जिले के ग्रामीण भी आना-जाना करते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

दिवाली पर टूटी उम्मीद: बस संचालकों के साथ-साथ यात्री भी हो रहे परेशान

बद से बदतर हो रही सड़क

राहगीरों ने बताया कि सड़क पर किसी बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. छात्र-छात्राओं को भी स्कूल जाने के लिए भारी मशक्कतें करनी पड़ती है. इस बारे में कई बार क्षेत्रीय विधायक और सांसद को भी बताया गया, लेकिन जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं. कई मर्तबा शिकायत के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. सड़क की हालत दिन ब दिन बदतर होती जा रही है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.