जांजगीर-चांपा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन उज्जवला गैस योजना के तहत उपभोक्ताओ के बैंक खातों में राशि जमा किए जाने के बाद गैस एजेंसियों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ उमड़ रही हैं.
ETV भारत की टीम पड़ताल के लिए जिले के पामगढ़ के गैस एजेंसी पहुंची. जहां किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई. वहां तैनात पुलिसकर्मी भी भारी भीड़ की वजह से लोगों को सिर्फ ताकते रह जाते हैं.
रिफिलिंग करवाने वालों की संख्या बढ़ीं
खाद्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार उज्जवला गैस योजना के तहत केवल 40% लोगों ने ही रिफिलिंग कराई थी. लेकिन सरकार की ओर से उपभोक्ताओं के खाते में रुपए जमा किए जाने के बाद से रिफिलिंग कराने वालों की तादात बढ़ गई है. खाद्य विभाग के आंकड़ें की माने तो जिले में रिफिलिंग करवाने के तादाद लगभग 70% बढ़ गए हैं.
प्रशासन का नहीं इस ओर ध्यान
3 महीने के गैस सिलेंडर मुफ्त में देने की सरकार की घोषणा के बाद अगले 2 महीने भी इसी तरह भीड़ रहने की पूरी आशंका है . ऐसे में गैस एजेंसियां कोरोना संक्रमण का 'हॉट स्पॉट जोन' बन सकती है. वहीं प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.