जांजगीर-चांपा: नवागढ़ ब्लॉक के सिंघुल प्राइमरी स्कूल में पालकों ने ताला जड़ दिया है. अभिभावकों का आरोप है कि 'प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिहाज से स्कूल गांव से काफी दूर बनाया गया है, जिससे मुख्य मार्ग से आवागमन करने के दौरान बच्चे हादसे का शिकार हो जाते हैं.
ग्रामीणों का आरोप है कि 'बिना पंचायत की सहमति के गांव से दूर स्कूल बना दिया गया है, जिससे अभिभावक समेत बच्चों को भी आने-जानें में दिक्कत होता है. साथ ही पालकों ने शिक्षा विभाग से मांग किया है कि 'वे इस नए स्कूल की जगह पुराने भवन में ही बच्चों की क्लॉस लगवाएं, जिससे मुख्य मार्ग पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है उससे निजात मिले. या फिर विभाग गांव के अंदर ही नया स्कूल बनवाए, नहीं तो बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे'.
'सरकार के निर्देश के मुताबिक लिया जाएगा फैसला'
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 'स्कूल के निर्माण के दौरान कोई आपत्ति नहीं की गई और अब स्कूल नहीं लगने दिया जा रहा है, जो कि गलत है'. उन्होंने कहा कि 'विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है. सरकार के निर्देश के अनुसार फैसला लिया जाएगा'.