पामगढ़/जांजगीर-चांपा : वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को पामगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दस लाख रुपए का गांजा जब्त किया है. मुखबिर की सूचना पर पामगढ़ पुलिस ने नाकेबंदी कर गांजे से भरे वाहन को पकड़ा. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. बता दें आरोपी गांजे की खेप ओडिशा से मध्य प्रदेश के शहडोल जिले लेकर जा रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा पासिंग में वाहन में भारी मात्रा में गांजे की खेप तस्करी कर शहडोल ले जाया जा रहा है.
पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ा
थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया कि पुलिस ने नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा. जब्त गांजे का वजन 2 क्विंटल 22 किलो है. इसकी कीमत करीब 10 लाख से अधिक बताई जा रही है.