ETV Bharat / state

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021: जांजगीर चांपा में धान खरीदी की तैयारी पूरी, विधायक ने कहा-बेपरवाह - संवेदन शील धान खरीदी केंद्र पर पुलिस

जिले के धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए कलेक्टर ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया (Collector issued help line number) है. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दिया (ordered the police to take action) है. इधर, विधायक केशव चन्द्रा ने अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021
Chhattisgarh Paddy Purchase 2021
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 9:26 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:13 PM IST

जांजगीर चांपाः जिले के धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए कलेक्टर ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित किया गया है. किसानों की मदद करने के लिए हेल्प लाईन नंबर -07817-222090 जारी किया गया है.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021

जिले में इस बार 231 से बढ़ा कर 238 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों में आज रात में बारदाना के साथ खरीदी संबंधी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही धान बेचने आने वाले किसानों का पंजीयन 1 दिसंबर को ही पहले आने वाले के आधार पर प्राथमिकता दे कर खरीदी करने और भगदड़ न हो इसके लिए संवेदन शील धान खरीदी केंद्र पर पुलिस (Police at Sensing Sheel Paddy Purchase Center) निगरानी भी रखेगी.

विधायक ने लगाया अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

इधर, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने आरोप लगाया कि जिले में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं. कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं कर रहे. कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारी समिति को 9 दागी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक आदेश का पालन नहीं हुआ. साथ ही दागियों को प्रभारी बना दी गई. इसकी शिकायत लेकर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने कलेक्टर से मुलाकात की.

बिलासपुर धान खरीदी 2021: बिलासपुर में अवैध धान और पीडीएस का चना जब्त, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी से पहले प्रशासन की कार्रवाई

समिति की जांच में 131 लोगों ने किया था गड़बड़ी

जैजैपुर विधायक धान खरीदी के लिए दागी कर्मचारियों को खरीदी प्रभारी बनाने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर लेनदेन करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा की समिति की जांच में 131 लोगों को धान खरीदी में गड़बड़ी करना पाया गया. जिन दागियों को हटाने के निर्देश दिए गए थे और 9 धान खरीदी केंद्र प्रभारी जिनसे कम धान मिला और गड़बड़ी मिली, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

जांजगीर चांपाः जिले के धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए कलेक्टर ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेशित किया गया है. किसानों की मदद करने के लिए हेल्प लाईन नंबर -07817-222090 जारी किया गया है.

Chhattisgarh Paddy Purchase 2021

जिले में इस बार 231 से बढ़ा कर 238 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं और सभी केंद्रों में आज रात में बारदाना के साथ खरीदी संबंधी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही धान बेचने आने वाले किसानों का पंजीयन 1 दिसंबर को ही पहले आने वाले के आधार पर प्राथमिकता दे कर खरीदी करने और भगदड़ न हो इसके लिए संवेदन शील धान खरीदी केंद्र पर पुलिस (Police at Sensing Sheel Paddy Purchase Center) निगरानी भी रखेगी.

विधायक ने लगाया अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

इधर, जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने आरोप लगाया कि जिले में अधिकारी मनमर्जी कर रहे हैं. कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं कर रहे. कलेक्टर ने उप पंजीयक सहकारी समिति को 9 दागी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन अब तक आदेश का पालन नहीं हुआ. साथ ही दागियों को प्रभारी बना दी गई. इसकी शिकायत लेकर जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने कलेक्टर से मुलाकात की.

बिलासपुर धान खरीदी 2021: बिलासपुर में अवैध धान और पीडीएस का चना जब्त, छत्तीसगढ़ में धान खरीदी से पहले प्रशासन की कार्रवाई

समिति की जांच में 131 लोगों ने किया था गड़बड़ी

जैजैपुर विधायक धान खरीदी के लिए दागी कर्मचारियों को खरीदी प्रभारी बनाने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर लेनदेन करने का आरोप लगाया है. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा की समिति की जांच में 131 लोगों को धान खरीदी में गड़बड़ी करना पाया गया. जिन दागियों को हटाने के निर्देश दिए गए थे और 9 धान खरीदी केंद्र प्रभारी जिनसे कम धान मिला और गड़बड़ी मिली, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 30, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.