ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: मवेशी तस्करों पर मालखरोदा पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार - मवेशी तस्करों के आरोप में एक गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा की मालखरौदा पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी मवेशियों को कंटेनर में भरकर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था. वहीं मवेशी तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 12:15 PM IST

जांजगीर-चांपा: जिले में मवेशी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अपराधियों पर उचित कार्रवाई के अभाव में गोरखधंधे से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में भूपेश सरकार गौठान और गोबर को महत्व दे रही है, लेकिन गोधन की रक्षा के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है. मालखरौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पकड़ा है.

दरअसल जिले के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा थाना क्षेत्र और डभरा थाना क्षेत्र में लंबे समय से मवेशियों की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने वाले माफिया सक्रिय हैं. मालखरोदा प्रभारी थाना अब्दुल शफीक खान ने बताया कि जिले के डभरा, मालखरौदा, हसौद और आसपास के थाना क्षेत्रों में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं, जो बेजुबान जानवरों को बेरहमी से पीटते हुए तस्करी करके लेकर जाते हैं और गांव के सुनसान जगह पर बांध देते हैं. वहीं रात में कंटेनर या पिकअप वाहन से बाहर के तस्करों को बुलाकर बाहर भेजते हैं.

पढे़ं:रायगढ़: पशु तस्करी के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार, 170 मवेशी बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि जिले के अंतर्गत मालखरौदा में एक आरोपी कंटेनर में कई मवेशियों को एक साथ भरकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस ने 13 अक्टूबर को रात 12 बजे के लगभग छपोरा बस स्टैंड के पास घेराबंदी की और डभरा की ओर से आ रहे कंटेनर को रोका. इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 40 से ज्यादा मवेशियों को एक साथ भरकर ले जाया जा रहा था. इसके बारे में पुलिस ने आरोपी को वैध दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने मवेशियों को गौठान में रखा है.

गौरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग

छत्तीसगढ़ सरकार ने मवेशियों के संरक्षण के लिए गौठान का निर्माण कराया, बावजूद इसके प्रदेश में लगातार मवेशियों की तस्करी की जा रही है. इसके साथ ही गौ रक्षा के नाम पर मारपीट और मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी आए दिन देखने को मिल रही हैं.

जांजगीर-चांपा: जिले में मवेशी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अपराधियों पर उचित कार्रवाई के अभाव में गोरखधंधे से जुड़े लोगों के हौसले बुलंद हैं. प्रदेश में भूपेश सरकार गौठान और गोबर को महत्व दे रही है, लेकिन गोधन की रक्षा के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है. मालखरौदा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मवेशियों की तस्करी कर रहे एक आरोपी को पकड़ा है.

दरअसल जिले के चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के मालखरौदा थाना क्षेत्र और डभरा थाना क्षेत्र में लंबे समय से मवेशियों की तस्करी कर बूचड़खाने ले जाने वाले माफिया सक्रिय हैं. मालखरोदा प्रभारी थाना अब्दुल शफीक खान ने बताया कि जिले के डभरा, मालखरौदा, हसौद और आसपास के थाना क्षेत्रों में मवेशी तस्कर सक्रिय हैं, जो बेजुबान जानवरों को बेरहमी से पीटते हुए तस्करी करके लेकर जाते हैं और गांव के सुनसान जगह पर बांध देते हैं. वहीं रात में कंटेनर या पिकअप वाहन से बाहर के तस्करों को बुलाकर बाहर भेजते हैं.

पढे़ं:रायगढ़: पशु तस्करी के आरोप में 9 लोग गिरफ्तार, 170 मवेशी बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि जिले के अंतर्गत मालखरौदा में एक आरोपी कंटेनर में कई मवेशियों को एक साथ भरकर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली, जिस पर पुलिस ने 13 अक्टूबर को रात 12 बजे के लगभग छपोरा बस स्टैंड के पास घेराबंदी की और डभरा की ओर से आ रहे कंटेनर को रोका. इसके बाद वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 40 से ज्यादा मवेशियों को एक साथ भरकर ले जाया जा रहा था. इसके बारे में पुलिस ने आरोपी को वैध दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने मवेशियों को गौठान में रखा है.

गौरक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग

छत्तीसगढ़ सरकार ने मवेशियों के संरक्षण के लिए गौठान का निर्माण कराया, बावजूद इसके प्रदेश में लगातार मवेशियों की तस्करी की जा रही है. इसके साथ ही गौ रक्षा के नाम पर मारपीट और मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी आए दिन देखने को मिल रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.