जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन था. नामांकन के आखिरी दिन कई दिग्गजों ने नामांकन भरा.वहीं बसपा प्रभाव वाले जिले जांजगीर चांपा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों ने नामांकन भरकर विरोधियों को चुनौती दी.जांजगीर चांपा के तीनों विधानसभा क्षेत्र से जनता कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
तीन विधानसभा में जनता कांग्रेस के उम्मीदवार : अकलतरा विधानसभा से अमित जोगी की ऋचा जोगी, पामगढ़ विधानसभा से गोरेलाल बर्मन और जांजगीर चांपा विधानसभा से रविन्द्र द्विवेदी ने नामांकन दाखिल किया है. नामांकन के पहले जोगी कांग्रेस ने नगर में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया.इस दौरान अकलतरा विधानसभा सभा के दावेदारी कर रहीं ऋचा जोगी ने कहा कि अकलतरा कि जनता पांच साल से मुलभुत सुविधाओं के आभाव से जूझ रही है.
''जनता से लगातार जुड़ाव बना कर रखा है.अब समय आ गया है कि चाहे कितने भी दावेदार क्यों ना उतरे जीत छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की होगी.'' ऋचा जोगी, जेसीसीजे प्रत्याशी अकलतरा
वहीं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गोरे लाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए सर्वे को नाकारने का आरोप लगाया. गोरेलाल बर्मन की माने तो कांग्रेस ने अपने पसंद के दावेदार को मैदान में उतारा है.
''20 साल से कांग्रेस में सेवा देने के बाद जनादेश को कांग्रेस के नेताओं ने ठुकरा दिया.कांग्रेस अभी भी उनके गाए गए गीतों से प्राचार कर रहीं है.अब कांग्रेस उन गीतों को बजाना बंद कर दें नहीं तो निर्वाचन आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी.'' गोरेलाल बर्मन, जेसीसीजे प्रत्याशी
बागी नेताओं का सहारा बनीं जनता कांग्रेस : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने कांग्रेस के बागी प्रत्याशियों को उतारकर राजनीति में नया दाव खेला है.जिसमें बिलासपुर संभाग की कई जिलों की सीटें भी हैं.वहीं जांजगीर चांपा के पामगढ़ से गोरेलाल बर्मन को उतारकर जनता कांग्रेस ने कहीं ना कहीं विरोधियों में खलबली मचा दी है.