जांजगीर चांपा: विधानसभा चुनाव पास आते ही राजनितिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हाल ही में सीएम बघेल ने बीजेपी के शासन काल में शराब घोटाला होने की बात कही थी. सीएम भूपेश के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार किया है. चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर बीजेपी को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के शासन काल में शराब घोटाला होने की बात कही थी. इस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, "यह आरोप मुख्यमंत्री का स्तरहीन बयान है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के इस पांच साल में जिस सरकार ने शराबबंदी का वादा किया था, उस भूपेश सरकार के जमाने में आज शराब घर-घर पहुंच रही है. नकली शराब का कारोबार हो रहा है और हर जगह अंग्रेजी शराब की दुकानें खुल रही है. नकली होलोग्राम बन गया है."
TS Singhdeo Called PM Modi Liar: रायगढ़ भरोसे का सम्मेलन में पीएम मोदी पर टीएस सिंहदेव का हमला, कहा- झूठ बोलने वाला हमारे देश का प्रधानमंत्री |
Kharge Appealed To PM Modi: मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं जा रहे, मेरी विनती है पीएम मणिपुर जाएं: मल्लिकार्जुन खड़गे |
BJP MP attacks CM Bhupesh : जांजगीर चांपा में जनता की नब्ज टटोलने पहुंचे बीजेपी सांसद, शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा |
चलनी सूप को बोले : भूपेश बघेल के आरोपों पर नारायण चंदेल ने कांग्रेस सरकार को हजारों घोटाला करने वाला चलनी करार दिया है. नारायण चंदेल ने आगे कहा, "आज नकली शराब से लोगों की मौत हो रही है. इसकी जिम्मेदार छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार है. सुपा बोले तो बोले, चलनी क्या बोले, जिसमें हजारों छेद है."
2000 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप: चंदेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शासनकाल में शराबबंदी की जगह शराब की बिक्री और बढ़ने का दावा किया है. उन्होंने प्रदेश में नकली शराब और जहरीली शराब से कई लोगों के मौत होने की भी बात कही है.चंदेल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाला करने का आरोप लगाया है. हालांकि चंदेल के आरोपों पर अब तक कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.