ETV Bharat / state

मां और ताऊ ने लांघी रिश्तों की मर्यादा, मासूम ने जान देकर चुकाई कीमत - अवैध रिश्ते

ताऊ और मां के बीच पल रहे अनैतिक रिश्ते का गवाह बनने की सजा मासूम बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. हत्या के बाद आरोपी ने फांसी के फंदे में झूलकर अपनी जान दे दी.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 16, 2019, 11:06 PM IST

जांजगीर चांपा: सराईपाली गांव में कांशीराम भुईया नाम के शख्स ने पहले तो अपने भतीजे और बहू पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर फांसी में लटककर अपनी जान दे दी. हमले में बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकी महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

स्टोरी पैकेज


लांघी रिश्तों की मर्यादा
कहने को तो जेठ और बहू के बीच का रिश्ता बेहद पवित्र होता है. लेकिन कांशीप्रासाद और उसकी बहू ने सभी मर्यादाओं को पार कर एक ऐसे रिश्ते को जन्म दिया जो समाज के लिए किसी भी तरह से स्वीकार नहीं था.

बेटे ने आपत्तिजनक हालत में देखा था
दोनों के बीच चल रहे इस संबंध का किसी को अंदाजा भी न लगता लेकिन एक दिन महिला के बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद घर में विवाद के हालात बन गए और इसी बीच आरोपी कांशीप्रसाद ने भतीजे निर्मलप्रसाद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.


मौके पर हुई निर्मल की मौत
हमला इतना ताकतवर था कि निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान बेटे को बचाने आई बहू पर भी कांशीप्रसाद ने हमला कर दिया. हमला में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है. वहीं वारदात के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

जांजगीर चांपा: सराईपाली गांव में कांशीराम भुईया नाम के शख्स ने पहले तो अपने भतीजे और बहू पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर फांसी में लटककर अपनी जान दे दी. हमले में बच्चे की मौके पर मौत हो गई जबकी महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है.

स्टोरी पैकेज


लांघी रिश्तों की मर्यादा
कहने को तो जेठ और बहू के बीच का रिश्ता बेहद पवित्र होता है. लेकिन कांशीप्रासाद और उसकी बहू ने सभी मर्यादाओं को पार कर एक ऐसे रिश्ते को जन्म दिया जो समाज के लिए किसी भी तरह से स्वीकार नहीं था.

बेटे ने आपत्तिजनक हालत में देखा था
दोनों के बीच चल रहे इस संबंध का किसी को अंदाजा भी न लगता लेकिन एक दिन महिला के बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद घर में विवाद के हालात बन गए और इसी बीच आरोपी कांशीप्रसाद ने भतीजे निर्मलप्रसाद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.


मौके पर हुई निर्मल की मौत
हमला इतना ताकतवर था कि निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान बेटे को बचाने आई बहू पर भी कांशीप्रसाद ने हमला कर दिया. हमला में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया है. वहीं वारदात के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

Intro:

अवैध संबंधों के चलते नाबालिग की हत्या, आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान, महिला भी गंभीर हालत मे रायगढ़ जिला हॉस्पिटल मे भर्ती 

डभरा थाना क्षेत्र के सराईपाली गांव की घटना 

जांजगीर चाम्पा :- जिले मे आज एक नाबालिग और उसकी मॉ पर कुल्हाड़ी से वार किया गया घटना मे नाबालिग निर्मल प्रसाद भुइया के गर्दन पर गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं महिला को गंभीर हालत मे रायगढ़ जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कांशीराम भुईया ने घटना स्थल पर ही खुद फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। पुलिस हत्या की वजह अवैध संबंध होना बता रही है। घटना डभरा थाना क्षेत्र के सराईपाली गांव की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुॅची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पंचनामा शुरू कर दिया है। घटना के वक्त महिला का पति मजदूरी करने खरसिया गया हुआ था।  

दरअसल हमलावर कांशीप्रसाद और घायल महिला सुनीता बाई के बीच जेठ और बहु का रिश्ता है मगर रिश्तों की मर्यादा भूलकर इन दोनो के बीच अवैध स्थापित हो गये और ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज सुबह महिला के बेटे ने इन दोनो को आपत्तिजनक हालामे देखा होगा जिसके बाद विवाद की स्थिति बनने पर कांशीप्रसाद ने निर्मल प्रसाद के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया फिर बीच बचाव के लिए उसकी मॉ पर भी अवेश मे आकर से वार कर दिया और अंत मे खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर आत्म हत्या कर ली। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाई के लिए गंभीर हालत मे रायगढ़ जिला हॉस्पिटल मे भर्ती सुनीता बाई के होश मे आने का इंतजार कर रही है। 

बाइट 1 मोहन लाल सिदार परिजन
बाईट-2 साधना सिंह एसडीओपी डभरा 






Body:विसुअल बाइट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.