जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में नरियरा गांव में धनतेरस के दिन जमीन विवाद में एक व्यक्ति की टंगिया से वार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मामले में शनिवार को तीन आरोपियों को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला जांजगीर चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव का है. यहां दो पक्षों में अक्सर जमीन को लेकर विवाद होता रहता था. धनतेरस के दिन जब पूरा गांव दीपावली की तैयारी में जुटा हुआ था. तब गांव में कुछ लोग सफाई और रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे. इसी दौरान शाम को धरमलाल नाम के शख्स पर टंगिया से एक युवक ने हमला कर दिया. सिर पर हुए हमले के बाद धरमलाल मौके पर ही गिर गया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गया.
रात भर चलता रहा हंगामा: घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल हो गया. इधर, मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने मुलमुला पुलिस पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. पूरी रात हंगामा चलता रहा, आखिरकार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भिजवाया.इधर, जांच के दौरान पता चला कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. पहले भी उसी जमीन में फसल लगाने और काटने को लेकर दोनों पक्षो में विवाद हो चुका था. मामले में जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से धारदार हथियार टंगिया और लाठी को भी जब्त कर लिया है.
नरियरा गांव में जिसकी हत्या हुई है उसके साथ आरोपियों का विवाद था. दोनों के बीच जमीन विवाद हो रहा था. विवाद की शिकायत पर पुलिस ने पहले भी इस मामले में कार्रवाई की थी. इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की थी. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. -विजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
तीन आरोपी गिरफ्तार: आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हत्या का मुख्य आरोपी तीरथ राम पटेल और रामकुमार पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया. साथ ही हत्या के आरोपियों को अपने घर में छिपाकर मोटरसाइकिल से भगाने के आरोपी लक्ष्मी राम पटेल को भी मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.