ETV Bharat / state

पिकनिक मनाने आया नाबालिग नाला में डूबा, दूसरे दिन भी तलाश जारी - minor who came drowned in drain

जांजगीर चांपा के देवरी गांव में नाला के बीच टापू क्षेत्र में पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यहां रविवार को कोरबा जिला के दीपका थाना क्षेत्र से अपने परिवार के साथ नाबालिग पिकनिक मनाने आया था.

minor drowned in drain
नाबालिग नाला में डूबा
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 12:14 PM IST

जांजगीर-चांपा: देवरी चिचोली गांव (Deori Chicholi Village) में पिकनिक मनाने आये युवक देवरी नाला में डूब गया. घटना रविवार की है. घटना की सूचना मिलने पर पंतोरा थाना पुलिस मौके में पहुंची. बिलासपुर से आए गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं.

रायगढ़ से पिकनिक मनाने चंद्रपुर आया युवक महानदी में डूबा

जांजगीर चांपा के देवरी गांव में नाला के बीच टापू क्षेत्र में पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यहां रविवार को कोरबा जिला के दीपका थाना क्षेत्र से अपने परिवार के साथ नाबालिग पिकनिक मनाने आया था. देवरी नाला में नहाते वक्त आयुष्मान गहराई में चला गया और डूब गया. नाबालिग के डूबने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग उसकी तलाश शुरू की और पंतोरा थाना पुलिस (Pantora Police station) को मामले की सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक की तलाश शुरू की लेकिन युवक नहीं मिला. जिसके बाद सोमवार को बिलासपुर से गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है.

पिकनिक मनाने आया युवक नाला में डूबा

कोरबा जिला से पिकनिक मनाने आए नाबालिग के पानी में डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. नाबालिग के परिजन अपने बेटे को पाने की चाहत में बहते नाले के टकटकी लगाए बैठे हैं.

जांजगीर-चांपा: देवरी चिचोली गांव (Deori Chicholi Village) में पिकनिक मनाने आये युवक देवरी नाला में डूब गया. घटना रविवार की है. घटना की सूचना मिलने पर पंतोरा थाना पुलिस मौके में पहुंची. बिलासपुर से आए गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं.

रायगढ़ से पिकनिक मनाने चंद्रपुर आया युवक महानदी में डूबा

जांजगीर चांपा के देवरी गांव में नाला के बीच टापू क्षेत्र में पिकनिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यहां रविवार को कोरबा जिला के दीपका थाना क्षेत्र से अपने परिवार के साथ नाबालिग पिकनिक मनाने आया था. देवरी नाला में नहाते वक्त आयुष्मान गहराई में चला गया और डूब गया. नाबालिग के डूबने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग उसकी तलाश शुरू की और पंतोरा थाना पुलिस (Pantora Police station) को मामले की सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर युवक की तलाश शुरू की लेकिन युवक नहीं मिला. जिसके बाद सोमवार को बिलासपुर से गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है.

पिकनिक मनाने आया युवक नाला में डूबा

कोरबा जिला से पिकनिक मनाने आए नाबालिग के पानी में डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. नाबालिग के परिजन अपने बेटे को पाने की चाहत में बहते नाले के टकटकी लगाए बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.