जांजगीर-चांपा: खनिज माफिया के बढ़ते प्रभाव के चलते खनिज विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. लगातार शिकायतों और नई खनिज नीति के बावजूद अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था. जिसपर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
बुधवार को खनिज विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में खनिज विभाग ने 172 मामलों में कार्रवाई की है. जिसमें 172 गाड़ियों को जब्त किया गया है. जिसमें लगभग 14 लाख 74 हजार का जुर्माना भी वसूला गया है. खनिज विभाग के अनुसार सितंबर महीने में 29 प्रकरण में 3 लाख 72 हजार, अक्टूबर महीने में 49 प्रकरणों में 3 लाख 58 हजार, नवंबर में 94 प्रकरणों में 7 लाख 32 हजार रुपये अर्थदण्ड वसूला गया है.
पढ़ें- कार ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर
जांजगीर चांपा में 14 रेत घाटों से उत्खनन का ठेका राज्य सरकार की नई रेत नीति के तहत प्रदान दी गई है. इसके बावजूद अवैध परिवहन और उत्खनन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.