जांजगीर चांपा : 21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में पुलिस के जवान चीनी आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. जिनकी शहादत को शहीद दिवस के रूप में प्रति वर्ष मनाया जाता है.इस वर्ष भी 261 पुलिस अधिकारी और जवान कर्तव्य के दौरान शहीद हुए हैं .पुलिस जवान और अधिकारियों को शहीद दिवस के मौके पर याद किया गया.उनके परिजनों को पुलिस विभाग ने सम्मानित (Martyrs Day celebrated in Janjgir Champa) किया.
शहीद परिवारों ने लिया हिस्सा : शहीद दिवस में आयोजित कार्यक्रम में शहीद परिवार के सदस्य ने हिस्सा लिया. जिसमें सोनसरी के शहीद रुद्र प्रताप सिंह, पिहरीद गांव के शहीद दीपक भारद्वाज और शहीद लोकेश टंडन के रिश्तेदार भी कार्यक्रम में शामिल हुए. शहीद रुद्र प्रताप सिंह की पत्नी ने अपने पति के बलिदान को याद किया. साथ ही राज्य सरकार द्वारा हाल ही में शहीद रुद्र प्रताप सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.
इसके अलावा पिहरीद गांव के शहीद दीपक भारद्वाज की पत्नी ने भी अपने पति के शौर्य और पराक्रम को याद किया और प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा शहीद दीपक भारद्वाज को शौर्य चक्र दिए जाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजने का स्वागत किया. शहीद दीपक भारद्वाज के नाम पिहरीद गांव के स्कूल का नामकरण किए जाने पर धन्यवाद दिया. वहीं अपने बेटे के शहादत के बाद बीएस टंडन ने कविता बनाई. जिसमें एक सैनिक की जीवन गाथा और परिवार की भावना को प्रदर्शित किया गया था. जांजगीर चांपा जिला के पुलिस लाइन में योजित शहीद दिवस कार्यक्रम में पहुंचे शहीद परिवारों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. Janjgir Champa latest news