ETV Bharat / state

पत्नी को गुजारा भत्ता देने 5 बोरे सिक्के लेकर पहुंचा शख्स, जज ने सुनाई एक और 'सजा'

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 5:50 PM IST

कोर्ट के फैसले के बाद पत्नी को भरण-पोषण की राशि देने के लिए पति 5 बोरियों में 33 हजार, 8 सौ के सिक्के लेकर पहुंचा.

पत्नी को गुजारा भत्ता देने 5 बोरे सिक्के लेकर पहुंचा

जांजगीर-चांपा: फैमिली कोर्ट से जज उस वक्त हैरान रह गए, जब पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए शख्स 5 बोरियों में 33 हजार 8 सौ रुपए लेकर पहुंचा. इसमें एक, दो, पांच और दस रुपए के सिक्के शामिल थे. इन सिक्कों का वजन लगभग एक क्विंटल था.

पत्नी को गुजारा भत्ता देने 5 बोरे सिक्के लेकर पहुंचा शख्स


जज ने जैसे ही सिक्के देखे इसे पत्नी को प्रताड़ित करने का तरीका माना और पति को इसे खुद ही गिनने का निर्देश देते हुए उसके तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी. जज ने पैसे पहुंचने के बाद मिली पावती को कोर्ट में जमा करने के निर्देश भी दिए, इतना ही नहीं व्यक्ति ने वकील की फीस भी सिक्कों के रूप में अदा की है.


ऐसा है मामला-

  • पामगढ़ के रहने वाले पूनी राम साहू की शादी, नवागढ़ की यशोधरा के साथ हुई थी.
  • पूनी राम साहू और यशोधरा की 4 बेटियां हैं, जिनमें से 3 की शादी हो चुकी है.
  • दोनों 19 साल पहले अलग हो गए थे. इस बीच मामला परिवार परामर्श केंद्र में चला गया.
  • कोर्ट ने पूनी राम को 33 हजार 8 सौ रुपए भरण-पोषण की राशि देने को कहा.
  • पूनी राम को ऐसे सिक्कों के साथ देखकर सभी हैरान रह गए.

जांजगीर-चांपा: फैमिली कोर्ट से जज उस वक्त हैरान रह गए, जब पत्नी को गुजारा भत्ता देने के लिए शख्स 5 बोरियों में 33 हजार 8 सौ रुपए लेकर पहुंचा. इसमें एक, दो, पांच और दस रुपए के सिक्के शामिल थे. इन सिक्कों का वजन लगभग एक क्विंटल था.

पत्नी को गुजारा भत्ता देने 5 बोरे सिक्के लेकर पहुंचा शख्स


जज ने जैसे ही सिक्के देखे इसे पत्नी को प्रताड़ित करने का तरीका माना और पति को इसे खुद ही गिनने का निर्देश देते हुए उसके तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी दी. जज ने पैसे पहुंचने के बाद मिली पावती को कोर्ट में जमा करने के निर्देश भी दिए, इतना ही नहीं व्यक्ति ने वकील की फीस भी सिक्कों के रूप में अदा की है.


ऐसा है मामला-

  • पामगढ़ के रहने वाले पूनी राम साहू की शादी, नवागढ़ की यशोधरा के साथ हुई थी.
  • पूनी राम साहू और यशोधरा की 4 बेटियां हैं, जिनमें से 3 की शादी हो चुकी है.
  • दोनों 19 साल पहले अलग हो गए थे. इस बीच मामला परिवार परामर्श केंद्र में चला गया.
  • कोर्ट ने पूनी राम को 33 हजार 8 सौ रुपए भरण-पोषण की राशि देने को कहा.
  • पूनी राम को ऐसे सिक्कों के साथ देखकर सभी हैरान रह गए.
Intro: जांजगीर-चांपा :- जिले में एक व्यक्ति कुटुंब न्यायालय के फैसले के बाद पत्नी को भरण-पोषण की राशि देने के लिए 5 बोरियों में 33 हजार 800 के सिक्के लेकर पहुंचा इसमें एक, दो और 5 , 10 के सिक्के शामिल थे। इन  सिक्को का वजन लगभग 1 क्विंटल था। जज ने जैसे ही सिक्के देखें इसे पत्नी को प्रताड़ित करने का तरीका माना और पति को इसे खुद ही गिनने का निर्देश देते हुए पत्नी के घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उस व्यक्ति को दे दी।  जज ने पैसे पहुंचने के बाद मिली पावती को कोर्ट में जमा करने के निर्देश भी दिए हैं। 

Body:इतना ही नही उसने वकील की फीस भी सिक्कों के रूप में अदा की है। यह पूरा मामला कुटुंब न्यायालय जांजगीर में शुक्रवार को घटित हुआ।


दरअसल पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोसला के पूनी राम साहू की शादी नवागढ़ थाना क्षेत्र की यशोधरा साहू के साथ हुई थी दोनों की 4 बेटियां हैं तीन  की शादी हो चुकी है। पति पत्नी के बीच विवाद होने पर करीब 20 साल पहले अलग हो गए थे।  इस बीच का मामला परिवार परामर्श केंद्र में चला गया।  Conclusion:यह समझौता नहीं होने पर कुटुंब न्यायालय जांजगीर में मामला भेजा गया इसके बाद पुनी राम को प्रतिमाह 3700 भरण पोषण देने का आदेश मिला किन्ही कारणों से वह पिछले 8 महीने से भरण-पोषण की राशि नहीं दे पाया था। और कल अचानक 33 हजार 8सौ रुपये सिक्कों के रूप में लेकर वह कुटुंब न्यायालय पहुंचा जिसे देख कर सभी को अचरज भी हुआ और जज ने उसे पत्नी के घर तक पहुँचाने का आदेश दिया। 

बाइट-1 दयाराम राठौर अधिवक्ता 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.