जांजगीर चांपा: शनिवार को भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर जांजगीर चांपा जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अक्षय तृतीया पर जिला मुख्यालय में 36 बाटुंको का उपनयन संस्कार किया गया. शाम होते ही रिमझिम बारिश के बीच दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से नैला तक गाजे बाजे के साथ भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान नगरवासियों ने शोभा यात्रा का जमकर स्वागत किया.
भगवान परशुराम की शोभायात्रा: भगवान परशुराम की जन्मदिन को अक्षय तृतीया के रूप में मनाया गया. इस दिन की मान्यता है कि कई भी शुभ कार्य इस दिन से शुरू किया जा सकता है. जांजगीर चांपा जिले में सैकड़ों विवाह हुए. सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया. उपनयन संस्कार के बाद शाम को विप्र समाज कि महिला पुरुष और युवा वर्ग ने भगवान परशुराम की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली. भगवान परशुराम से देश प्रदेश के साथ विश्व शांति की कामना की गई.
Parshuram Jayanti: परशुराम की जयंती पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने लोगों की दी शुभकामनाएं
भगवान परशुराम: वैसाख महीने की तृतीया को भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम भगवान का अवतार हुआ था. परशुराम अपने पराक्रम के साथ अपने क्रोध के लिए भी जाने जाते हैं. माना जाता है कि भगवान परशुराम आज भी धरती पर मौजूद है. इसके बारे में कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण परशुराम को ये आशीर्वाद मिला है. इसी वजह से भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय है.
Chhattisgarh: क्या माता कौशल्या महोत्सव के जरिए कांग्रेस की हिन्दू वोटरों पर है नजर ?