जांजगीर चांपा: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना (narayan chandel targets on congress goverment) साधा. उन्होंने कहा की "राज्य सरकार की गलत नीति के कारण प्रदेश के 300 किसान, जवान और महिलाओं ने आत्महत्या की है. इसके बाद भी राज्य सरकार की नींद नही खुली है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए चुनाव से 14 माह पहले सौंपे गए इस दायित्व के लिए नारायण चंदेल ने बीजेपी को धन्यवाद दिया. चंदेल ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने और जन विरोधी नीति को पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व प्रदेश की जनता से 36 वायदे किए थे, जिसमें से किसी वायदे को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती (Narayan Chandel challenge to CM Bhupesh) देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो 36 वायदों में कितना पूरा किया, 17 सितंबर को इसी मंच से मुख्यमंत्री जवाब दे दें.''
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की सीएम भूपेश को चुनौती, कहा बताएं कितने वादे हुए हैं पूरे - narayan chandel targets on congress goverment
Narayan Chandel challenge to CM Bhupesh : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकर को कई मुद्दों पर घेरा है. नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्होंने जो 36 वादे किए थे. उसमें से कितने पूरे हुए ये सार्वजनिक मंच पर 17 सितंबर को आकर बताए.
जांजगीर चांपा: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना (narayan chandel targets on congress goverment) साधा. उन्होंने कहा की "राज्य सरकार की गलत नीति के कारण प्रदेश के 300 किसान, जवान और महिलाओं ने आत्महत्या की है. इसके बाद भी राज्य सरकार की नींद नही खुली है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए चुनाव से 14 माह पहले सौंपे गए इस दायित्व के लिए नारायण चंदेल ने बीजेपी को धन्यवाद दिया. चंदेल ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने और जन विरोधी नीति को पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व प्रदेश की जनता से 36 वायदे किए थे, जिसमें से किसी वायदे को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती (Narayan Chandel challenge to CM Bhupesh) देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो 36 वायदों में कितना पूरा किया, 17 सितंबर को इसी मंच से मुख्यमंत्री जवाब दे दें.''