जांजगीर चांपा: विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में वाहन चेकिंग की कार्रवाई तेजी से जारी है. साथ ही त्यौहारों को देखते हुए अवैध कारोबारों पर भी पुलिस प्रशासन की ओर से लगाम लगाने को लेकर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में जांजगीर चांपा में एफएसटी और एसएसटी की टीम ने रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपए कैश जब्त किए. साथ ही जिले में भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त किए गए.
वाहन चेकिंग के दौरान मिला 10 लाख कैश मिला: जांजगीर चाम्पा जिला के नेशनल हाईवे पर रविवार को एफएसटी और एसएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की. टीम ने हथनेवरा गांव के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 10 लाख 5 हजार 700 रुपए कैश बरामद किए हैं. पैसों के संबंध में पूछे जाने पर वाहन चालक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद टीम ने जब्त कैश चाम्पा थाना को सुपुर्द कर दिया.
लक्ष्मी बैंगल और शुभम बेकरी के नाम से संचालित दुकान में छापेमार कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान लक्ष्मी बैंगल के नाम से संचालित दुकान से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए. पटाखों से संबंधित दस्तावेज व्यापारी ने पेश नहीं किए. सभी पटाखों को जब्त कर लिया गया है. जब्त पटाखों की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है. -भास्कर राठौर, प्रभारी, एफएसटी टीम
3 लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त: जिला मुख्यालय के नेताजी चौक और कचहरी चौक के बीच लक्ष्मी बैंगल और अकलतरा रोड के शुभम बेकरी में एफएसटी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान लक्ष्मी बैगल के नाम से संचालित दुकान के अंदर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए. टीम ने व्यवसायी से पटाखों से संबंधित दस्तावेज की मांग की. हालांकि दुकानदार ने संबंधित दस्तावेज नहीं दिए. यही कारण है कि पुलिस ने चार मंजिला दुकान से 3 पिकअप भरकर पटाखे जब्त किए. जब्त पटाखों की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है. एफएसटी की टीम ने जब्त पटाखों को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
बता दें कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस छापेमार कार्रवाई और सरहदी इलाकों में वाहन चेकिंग कर रही है. इस दौरान लगातार पुलिस प्रशासन को कामयाबी हाथ लग रही है.