जांजगीर-चांपा: जिले में स्थापित KSK महानदी पावर प्लांट और मजदूर संगठनों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका खामियाजा जिला प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर मजदूर संगठनों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कलेक्टर अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे जिसे लेकर मजदूरों ने काफी नाराजगी जताई.
मजदूर संगठन ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
दरअसल जिला प्रशासन ने श्रम कार्यालय में KSK महानदी पावर प्लांट प्रबंधन और मजदूर संगठनों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए चौथी बार वार्ता का आयोजन किया था, लेकिन एक बार फिर प्लांट प्रबंधन की ओर से इस बातचीत में शामिल होने के लिए कोई भी प्रतिनिधि नहीं पहुंचा. इससे गुस्साए मजदूर संगठन सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए और कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे.
प्रशासन के कुछ न करने से मजदूरों में नाराजगी
गौरतलब है कि महीने भर से KSK महानदी पावर प्लांट में अव्यवस्थाएं चल रही है. स्थानीय मजदूर नेताओं को प्लांट मे प्रवेष नहीं करने दिया जा रहा है. जिला प्रशासन इस मामले में कुछ करने की स्थिति में भी नजर नहीं आ रहा है. इससे मजदूर संगठनों में नाराजगी बढ़ती जा रही है.