जांजगीर चांपा: जिले के केएसके पावर प्लांट को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता विफल होने के बाद कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ पावर प्लांट संगठन के 35 यूनियन लीडर्स को प्लांट की सेवा से अलग करने के बाद यह टकराव शुरू हुआ था.
बता दें कि 11 अक्टूबर को श्रम विभाग और जिला प्रशासन ने त्रिपक्षीय वार्ता के लिए पावर प्लांट के प्रबंधन को बुलाया था. जिसमें प्लांट के प्रबंधन के शामिल न होने पर प्लांट कर्मचारियों व प्रबंधन के बीच टकराव बढ़ गया.
पढ़े: KSK महानदी पावर प्लांट और मजदूर संगठनों में गतिरोध, श्रमिकों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
35 मजदूरों को सेवा से बाहर करने के बाद प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच टकराव चल रहा था. वहीं केएसके पावर प्लांट प्रबंधन के बैठक में हिस्सा न लेने के कारण प्लांट के गुस्साए कर्मचारी प्लांट गेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं.