जांजगीर-चांपा: अष्टमी के अवसर पर रविवार को बरगांव के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कन्या भोज का आयोजन किया गया. जिसमें 101 कन्याओं को भोज कराया गया.
इस आयोजन में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल शामिल हुए. उन्होंने कन्याओं की विधिवत पूजा की फिर उन्हें भोज कराया. इस आयोजन में गांव के पूरे लोग शामिल हुए.
इस कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, स्वाध्याय और स्वालंबन को लेकर उनका संगठन कई योजनाओं का संचालन कर रहा है' वहीं विधायक ने छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिए मंच बनवाने का भी वादा किया.