ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन का उल्लंंघन: डंडा लेकर निकलीं दो महिला अफसर - कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन

छत्तीसगढ़ की तेज तर्रार महिला अफसर लॉकडाउन में जरा सी भी चूक बर्दाश्त नहीं कर रही हैं शायद इसलिए वे खुद डंडे और अपने दल-बल के साथ सड़क पर उतर गई है. जांजगीर में SDM मेनका प्रधान लॉकडाउन के दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों को समझा रही है तो इधर दंतेवाड़ा में DSP शिल्पा साहू डंडे के साथ सड़क पर एक्टिव हैं.

janjgir-sdm-action-on-violation-of-containment-zone
जांजगीर SDM मेनका प्रधान
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 3:30 PM IST

जांजगीर-चांपा : प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम करने और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की जिम्मेदारी महिला अफसरों ने थाम ली है. दंतेवाड़ा में DSP शिल्पा साहू लाठी लेकर सड़क पर उतर गई है. तो वहीं जांजगीर में भी SDM मेनका प्रधान स्टिक के साथ सड़क पर घूम-घूमकर हर आने-जाने वालों पर एक्शन ले रही है. दोनों ही अफसर अपने-अपने तरीके से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.

janjgir-sdm-action-on-violation-of-containment-zone
DSP शिल्पा साहू

कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन

जांजगीर चांपा जिले में 6 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 7295 है. मंगलवार को 863 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई. बावजूद इसके लोग कोरोना नियमों और गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिले में कंटेनमेंट निर्देशों का पालन करवाने के लिए राजस्व, पुलिस और स्थानीय निकायों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए निकायवार दल गठित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 14893 नए कोरोना मरीज, 236 की मौत

डंडे के साथ सड़क पर SDM मेनका प्रधान

कोविड संक्रमण से सुरक्षा और आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. नियमों के उल्लंघन पर दंडित करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत SDM जांजगीर मेनका प्रधान, SDOP दिनेश्वरी नंद, तहसीलदार अतुल वैष्णव की टीम ने नैला नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया. फल, सब्जी बेचने वालों को एक जगह भीड़ इकट्ठा करने पर फटकार लगाई गई. फेरी लगाकर समान बेचने के लिए गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए. दूध के नाम से अनावश्यक घूमने वालों लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी गई. मॉर्निंग वॉक करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कान पकड़वा कर वापस भेजा गया. गिरजा यादव जलपान गृह में कोरोना गाइडलाइंस का पालन ना करते हुए चाय बनाकर बेचने पर उसे बंद कराया गया. मॉर्निंग वॉक में घूमने वालों को भी फटकार लगाकर चालानी करवाई की चेतावनी दी गई.

कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर

दंतेवाड़ा में गर्भवती DSP शिल्पा साहू भी डंडा लकेर सड़क पर उतरी

इधर दंतेवाडा में DSP शिल्पा साहू भी डंडे के सहारे सड़क पर पहरा दे रही हैं. लॉकडाउन के दौरान हर आने-जाने वाले लोगों पर शिल्पा सख्त नजर रख रही हैं. 5 महीने की गर्भवती शिल्पा साहू डंडे के साथ सड़क पर ड्यूटी करते हुए लोगों को घरों में रहने के लिए समझा रही है. अपनी अधिकारी के मार्गदर्शन में दंतेश्वरी महिला कमांडो की महिलाएं भी कोविड नियमों का पालन करते हुए शहर में लॉकडाउन के दौरान अपना कर्तव्य निभा रही हैं. महिला कमांडो दिन रात अपनी ड्यूटी कर रही हैं. अपनी सीनियर अधिकारी शिल्पा साहू को अपने साथ ड्यूटी करते देख सभी महिला जवानों के हौसले बुलंद हैं. वो भी अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा से निभा रही हैं.

दंतेवाड़ा के 116 गांव में शत-प्रतिशत हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

दंतेवाड़ा में कोरोना और लॉकडाउन

दंतेवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक लगाम लगी हुई है. यहां टोटल पॉजिटिव केस 7425 है. 7079 अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव कोरोना केस 328 है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. जिले में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. 6 मई तक यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

116 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण

राहत की बात ये है कि जिले के 116 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है. जहां 45 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है. इन पंचायतों में जिले के पहुंच विहीन और नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतें भी हैं.

जांजगीर-चांपा : प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम करने और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की जिम्मेदारी महिला अफसरों ने थाम ली है. दंतेवाड़ा में DSP शिल्पा साहू लाठी लेकर सड़क पर उतर गई है. तो वहीं जांजगीर में भी SDM मेनका प्रधान स्टिक के साथ सड़क पर घूम-घूमकर हर आने-जाने वालों पर एक्शन ले रही है. दोनों ही अफसर अपने-अपने तरीके से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं.

janjgir-sdm-action-on-violation-of-containment-zone
DSP शिल्पा साहू

कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन

जांजगीर चांपा जिले में 6 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है. इसके बावजूद कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 7295 है. मंगलवार को 863 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई. बावजूद इसके लोग कोरोना नियमों और गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं. जिले में कंटेनमेंट निर्देशों का पालन करवाने के लिए राजस्व, पुलिस और स्थानीय निकायों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके लिए निकायवार दल गठित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले 14893 नए कोरोना मरीज, 236 की मौत

डंडे के साथ सड़क पर SDM मेनका प्रधान

कोविड संक्रमण से सुरक्षा और आम जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. नियमों के उल्लंघन पर दंडित करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत SDM जांजगीर मेनका प्रधान, SDOP दिनेश्वरी नंद, तहसीलदार अतुल वैष्णव की टीम ने नैला नगर पालिका क्षेत्र का निरीक्षण किया. फल, सब्जी बेचने वालों को एक जगह भीड़ इकट्ठा करने पर फटकार लगाई गई. फेरी लगाकर समान बेचने के लिए गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए. दूध के नाम से अनावश्यक घूमने वालों लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी गई. मॉर्निंग वॉक करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कान पकड़वा कर वापस भेजा गया. गिरजा यादव जलपान गृह में कोरोना गाइडलाइंस का पालन ना करते हुए चाय बनाकर बेचने पर उसे बंद कराया गया. मॉर्निंग वॉक में घूमने वालों को भी फटकार लगाकर चालानी करवाई की चेतावनी दी गई.

कोरोना वॉरियर्स DSP शिल्पा साहू की कर्तव्यनिष्ठा के कायल हैं विभाग के अफसर

दंतेवाड़ा में गर्भवती DSP शिल्पा साहू भी डंडा लकेर सड़क पर उतरी

इधर दंतेवाडा में DSP शिल्पा साहू भी डंडे के सहारे सड़क पर पहरा दे रही हैं. लॉकडाउन के दौरान हर आने-जाने वाले लोगों पर शिल्पा सख्त नजर रख रही हैं. 5 महीने की गर्भवती शिल्पा साहू डंडे के साथ सड़क पर ड्यूटी करते हुए लोगों को घरों में रहने के लिए समझा रही है. अपनी अधिकारी के मार्गदर्शन में दंतेश्वरी महिला कमांडो की महिलाएं भी कोविड नियमों का पालन करते हुए शहर में लॉकडाउन के दौरान अपना कर्तव्य निभा रही हैं. महिला कमांडो दिन रात अपनी ड्यूटी कर रही हैं. अपनी सीनियर अधिकारी शिल्पा साहू को अपने साथ ड्यूटी करते देख सभी महिला जवानों के हौसले बुलंद हैं. वो भी अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा से निभा रही हैं.

दंतेवाड़ा के 116 गांव में शत-प्रतिशत हुआ कोरोना वैक्सीनेशन

दंतेवाड़ा में कोरोना और लॉकडाउन

दंतेवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमण पर कुछ हद तक लगाम लगी हुई है. यहां टोटल पॉजिटिव केस 7425 है. 7079 अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव कोरोना केस 328 है. जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हुई है. जिले में लॉकडाउन का दूसरा चरण चल रहा है. 6 मई तक यहां लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

116 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत टीकाकरण

राहत की बात ये है कि जिले के 116 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत कोरोना वैक्सीनेशन हो चुका है. जहां 45 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है. इन पंचायतों में जिले के पहुंच विहीन और नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायतें भी हैं.

Last Updated : Apr 29, 2021, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.