ETV Bharat / state

न छत है और न फर्श, इन स्कूलों में कैसे पढ़ेंगे बच्चे ? - जांजगीर न्यूज

जांजगीर के स्कूल भवन बच्चों के पढ़ने लायक नहीं हैं. स्कूल की ना छत ठीक है ना ही दीवारें. फर्श भी बैठने लायक नहीं है. गांव की सुध लेने वाली कोई नहीं है.

Janjgir school building shabby
जांजगीर के स्कूल भवन जर्जर
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 4:29 PM IST

जांजगीर: चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक डभरा क्षेत्र के कई प्राथमिक स्कूल में भवन ही नहीं हैं. अधिकांश विद्यालयों के भवन वर्षों से जर्जर हो चुके हैं. लगातार ग्रामीणों की तरफ से मांग करने के बाद भी नए भवन की स्वीकृति आज तक नहीं मिली है.

जांजगीर के स्कूल भवनों की दयनीय हालत

ब्लॉक डभरा क्षेत्र के ग्राम सुरसी और कबारीपाली हरदी, खोंधरी, फलियामुण्डा स्कूल के भवनों की हालत बहुत ही खराब है. नौनिहाल कभी जर्जर भवन में पढ़ाई करते हैं तो कभी उधारी के भवन में पढ़ाई करते हैं. इस वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में भारी परेशानी हो रही है.

Janjgir school building shabby
स्कूल भवन में नहीं कुर्सी टेबल

जर्जर स्कूल भवन में कैसे होगी पढ़ाई?

परसापाली का शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन 20 साल पहले बनाया गया था. दो साल से इस भवन की हालत काफी खराब है. जिस कारण जुगाड़ के भवन ग्राम पंचायत भवन में पढ़ाई संचालित हो रही है. इस स्कूल भवन की दीवारों में दरारें और छत का प्लास्टर भी उखड़ गया है. बारिश के दिनों में स्कूल भवन के कमरे में पानी भर जाता है. बावजदू इसके कोई सुध लेना वाला नहीं है.

Janjgir school building shabby
स्कूल का कमरा

पढ़ें: कांकेर: छत तोड़ किचन में घुसा भालू, पूरे घर को किया तहस-नहस

इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं. स्कूल में कुल 36 बच्चे पढ़ते हैं. दो सालों से उधारी के भवन ग्राम पंचायत भवन के एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करते हैं. नए भवन की स्वीकृति नहीं मिली है. कोविड 19 कोरोना महामारी के कारण स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है, इसमें भी कई बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है. क्योंकि ज्यादातर बच्चे के पैरेंट्स के पास ऐंड्रायड मोबाइल नहीं है.

Janjgir school building shabby
स्कूल की जर्जर छत

एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बात करती है तो दूसरी तरफ नौनिहालों के लिए समुचित सुविधा वाले भवन नसीब नहीं हो पा रहा है.

जांजगीर: चंद्रपुर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक डभरा क्षेत्र के कई प्राथमिक स्कूल में भवन ही नहीं हैं. अधिकांश विद्यालयों के भवन वर्षों से जर्जर हो चुके हैं. लगातार ग्रामीणों की तरफ से मांग करने के बाद भी नए भवन की स्वीकृति आज तक नहीं मिली है.

जांजगीर के स्कूल भवनों की दयनीय हालत

ब्लॉक डभरा क्षेत्र के ग्राम सुरसी और कबारीपाली हरदी, खोंधरी, फलियामुण्डा स्कूल के भवनों की हालत बहुत ही खराब है. नौनिहाल कभी जर्जर भवन में पढ़ाई करते हैं तो कभी उधारी के भवन में पढ़ाई करते हैं. इस वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में भारी परेशानी हो रही है.

Janjgir school building shabby
स्कूल भवन में नहीं कुर्सी टेबल

जर्जर स्कूल भवन में कैसे होगी पढ़ाई?

परसापाली का शासकीय प्राथमिक स्कूल भवन 20 साल पहले बनाया गया था. दो साल से इस भवन की हालत काफी खराब है. जिस कारण जुगाड़ के भवन ग्राम पंचायत भवन में पढ़ाई संचालित हो रही है. इस स्कूल भवन की दीवारों में दरारें और छत का प्लास्टर भी उखड़ गया है. बारिश के दिनों में स्कूल भवन के कमरे में पानी भर जाता है. बावजदू इसके कोई सुध लेना वाला नहीं है.

Janjgir school building shabby
स्कूल का कमरा

पढ़ें: कांकेर: छत तोड़ किचन में घुसा भालू, पूरे घर को किया तहस-नहस

इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ हैं. स्कूल में कुल 36 बच्चे पढ़ते हैं. दो सालों से उधारी के भवन ग्राम पंचायत भवन के एक कमरे में बैठकर पढ़ाई करते हैं. नए भवन की स्वीकृति नहीं मिली है. कोविड 19 कोरोना महामारी के कारण स्कूल के बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है, इसमें भी कई बच्चों को पढ़ने में परेशानी हो रही है. क्योंकि ज्यादातर बच्चे के पैरेंट्स के पास ऐंड्रायड मोबाइल नहीं है.

Janjgir school building shabby
स्कूल की जर्जर छत

एक तरफ सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बात करती है तो दूसरी तरफ नौनिहालों के लिए समुचित सुविधा वाले भवन नसीब नहीं हो पा रहा है.

Last Updated : Jan 25, 2021, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.