जांजगीर-चांपा: जिला पुलिस कोरोना पीड़ितों पर नजर रखने के लिए एक एप का सहारा ले रही है. जांजगीर-चांप की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर की ओर से कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा के लिए नई पहल की है.
जिले में विदेश और अन्य जगह से आये लगभग 6000 लोग हैं, जिनकी कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड होने की आशंका है. उनपर निगरानी रखने के लिए एक एप तैयार किया गया है, नोएडा के मॉब कोडर ने इस एप 'रक्षा सर्व' को 3 दिन में डिजाइन किया है, इस एप का उपयोग करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए साइबर सेल के माध्यम से जिले के थाना प्राभारी और मेडिकल, राजस्व टीम को प्रशिक्षित किया गया है.
थाना प्रभारी रखेंगे आइसोलेट मरीज पर निगरानी
एप का उपयोग करते हुए सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के व्यक्ति, जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है, उनपर लगतार उनके मोबाइल पर एक्टिव की गई लोकेशन सेटिंग के माध्यम से निगरानी करेंगे, ताकि उनकी ओर से नियमों की किसी प्रकार की उपेक्षा या लापरवाही किए जाने पर तत्काल पुलिस की ओर से कार्रवाई कर क्षेत्र के लोगों को बचाया जा सके.
गूगल मैप से आइसोलेटेड मरीज होंगे ट्रैक
पुलिस अधीक्षक की एक विशेष टीम गठित की गई है, टीम की ओर से एक नया मोबाइल एप बनाया जा रहा है, जिसपर होम आइसोलेट किए गए संदिग्ध हर 1 घंटे सेल्फी भेजेंगे और उनके घर से 200 मीटर दूर जाने पर अपने आप sms अलर्ट पुलिस को मिल जाएगा, जिससे निश्चित किया जा सकेगा कि संदिग्ध अपने आइसोलेटेड स्थान पर है या नहीं. इस तकनीक को लगतार गूगल मैप से ट्रैकिंग किया जा सकता है.