ETV Bharat / state

Janjgir Champa Year Ender 2023: जांजगीर चांपा के लिए कैसा रहा साल 2023, राजनीति से लेकर क्राइम तक की पूरी घटनाएं जानिए

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:30 PM IST

Janjgir Champa Year Ender Year 2023: जांजगीर चांपा में साल 2023 में कई घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी. आइए एक नजर डालते हैं जिले की उन खास घटनाओं पर जो सुर्खियों में रही.

Janjgir Champa Year Ender 2023
जांजगीर चांपा साल 2023 की घटनाएं

जांजगीर चांपा: साल 2023 जल्द ही खत्म होने वाला है. साल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये साल कई लोगों के लिए खुशनुमा रहा को कई लोगों को गम दे गया. बात अगर जांजगीर चांपा की करें तो साल 2023 जांजगीर चांपा में लिए भी उठापटक भरा रहा. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जिले को कई सौगात मिली. हालांकि जिले में बढ़ते अपराध ने जिले वासियो को काफी परेशान किया. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कोई खास पहल नहीं हो की गई. दो अलग-अगल कत्ल के मामले में अब भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. सियासी उठा पटक के बाद भी जांजगीर चांपा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

आइये एक नजर डालते हैं साल 2023 में जांजगीर चाम्पा जिले में घटी खास घटनाओं पर...

साल की शुरुआत राम से हुई: जांजगीर चांपा में साल 2023 की शुरुआत भगवान राम से हुई. राज्य सरकार ने जांजगीर की धार्मिक नगरी शिवरी नारायण में राम वन पथ गमन को लेकर बड़ी योजना की शुरुआत की. शिवरीनारायण को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए पहला चरण पूरा किया. इसमें महानदी, शिवनाथ नदी और जोक नदी के संगम के बाद बने घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ राम-लक्ष्मण और माता शबरी के जीवंत प्रतिमा के साथ मेला प्रांगण में पर्यटन स्थल की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भवन बने. कुल 30 बिस्तरों का अस्पताल और प्रसिद्ध माघी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और मनोरंजन के लिए शिवरीनारायण महोत्सव का आयोजन किया गया.

मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात: तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चाम्पा प्रवास के दौरान जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. छत्तीसगढ़ में अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज जांजगीर-चाम्पा में खोला जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगातें दी है. इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

रेलवे ओवर ब्रिज का हुआ लोकार्पण: जांजगीर चाम्पा के खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का काम 10 साल बाद पूरा हो सका है. नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल किया. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सांसद गुहा राम अजगल्ले ने शिरकत की. लम्बे समय से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को पूरा करने के लिए राजनीतिक दल अपने अपने सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे. हवाडा मुंबई मार्ग के जांजगीर चांपा के बीच खोखसा रेलवे फाटक का 2926.29 लाख रुपये से हुआ. 1167 मीटर लम्बा ओवर ब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों को रेलवे फाटक से राहत मिली है. साथ ही रास्ता सुगम हो गया है.

प्रदेश में बीजेपी ने लहराया परचम लेकिन जिले में मिली हार: साल 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने जांजगीर चांपा के लिए खास योजना बनाई थी. चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एससी वर्ग को साधने का प्रयास किया.वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया. लेकिन इस बार जिले में चुनाव के जो नतीजे आए वो चौंकाने वाले थे. इस जिले में बीजेपी के पास 2 और बसपा के पास 1सीटें थी. हालांकि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों ही सीटों में कब्जा जमा लिया.

हादसे से दहला जांजगीर चांपा: इस साल जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में पकरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई और कार में सवार दूल्हा-दुल्हन के साथ दुल्हा के पिता, बुआ और फूफा की मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

दो हत्याकांडों में उलझी पुलिस: जांजगीर चाम्पा पुलिस ने इस साल जिले में हुए हत्या, लूट, दुष्कर्म, ठगी और अन्य अपराधों की पतासाजी में सफलता हासिल की. हालांकि पुलिस के लिए नैला चौकी और चाम्पा थाना क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्ल को सुलझाने में नाकाम रही. नैला में एक युवती और बच्चे के साथ खरगोश को बांध कर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ना तो मृतकों की पहचान कर पाई है.ना ही अपराध से जुड़ी कोई जानकारी जुटा पाई है. इसके अलावा चांपा थाना के सिवनी गांव के शराब दुकान में दो गार्ड की हत्या के मामले में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.

जहरीली शराब की जद में आने से कई लोगों की मौत: जिला में बदले की नीयत से जान लेने के लिए शराब में जहर मिलाने के तीन अलग-अलग मामले सामने आए थे. हर मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार पर जहरीला शराब बेचने का आरोप लगाया. लेकिन पुलिस की जांच में मामला बदले की नीयत से जहरीली शराब पिलाना पाया गया. पहला मामला नवागढ थाना के रोगदा गांव से था. यहां सेना का एक जवान अपनी शादी का पार्टी देने की तैयारी में जुटा था. अपने साथी के साथ मिल कर वो गांव के एक किराना दुकान से शराब खरीद कर पीने बैठ गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले में किराना दुकान संचालक ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने और शराब में जहर मिलाने की बात सामने आई. ठीक इसी तरह नवागढ़ के अमोदा गांव में भी देशी शराब पीने से महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. यह पूरा केस अवैध संबंध से जुड़ा होना पाया गया.

जिले में पहली बार अग्निवीरों की हुई भर्ती : जिले में पहली बार अग्नि वीर थल सेना भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इसके लिए थल सेना के अधिकारियों ने 15 दिसंबर से 23 दिसंबर परीक्षा का आयोजन किया.

सरकार बदलते ही गौठान में 37 मवेशियों की मौत: जिला के अकलतरा ब्लॉक के चंगोरी गौठान में 37 मवेशियों की मौत ने जिला प्रशासन को सकते में ला दिया. मवेशियों की मौत की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने पशु चिकित्सा विभाग के तीन डॉक्टरों से मवेशियों का पोस्टमॉर्टम कराया. जिसमें डॉक्टरों ने मवेशियों को जहर देकर मारने की आशंका जाहिर की. शुरुआती जांच में जो रिपोर्ट आई है. उसे देखने के बाद अब अधिकारी मवेशियों का बिसरा रायपुर के फोरेंसिक लैब भेज दिए. इस केस में अभी जांच चल रही है.

नैला के विवेक ने किया प्रदेश का नाम रोशन: नैला नगर के विवेक अग्रवाल ने पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. विवेक अग्रवाल कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर नैला का नाम रोशन किया.

कुल मिलाकर जांजगीर चांपा में भी साल 2023 को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. यहां इस साल कई सड़क दुर्घटनाएं हुई तो कई लोगों को शराब ने लील लिया. वहीं, बीजेपी को जिले के एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.

Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में गुरु की बदलती चाल ने इन राशि वालों को किया मालामाल
सैलानियों व बॉलीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र बना राजस्थान, जानिए किन वजहों से रहा सुर्खियों में
क्रूर ग्रह माना जाने वाला केतु भी है शुभ ग्रह, इन लोगों को मिलता है बड़ा लाभ

जांजगीर चांपा: साल 2023 जल्द ही खत्म होने वाला है. साल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये साल कई लोगों के लिए खुशनुमा रहा को कई लोगों को गम दे गया. बात अगर जांजगीर चांपा की करें तो साल 2023 जांजगीर चांपा में लिए भी उठापटक भरा रहा. स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जिले को कई सौगात मिली. हालांकि जिले में बढ़ते अपराध ने जिले वासियो को काफी परेशान किया. सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए कोई खास पहल नहीं हो की गई. दो अलग-अगल कत्ल के मामले में अब भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. सियासी उठा पटक के बाद भी जांजगीर चांपा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा.

आइये एक नजर डालते हैं साल 2023 में जांजगीर चाम्पा जिले में घटी खास घटनाओं पर...

साल की शुरुआत राम से हुई: जांजगीर चांपा में साल 2023 की शुरुआत भगवान राम से हुई. राज्य सरकार ने जांजगीर की धार्मिक नगरी शिवरी नारायण में राम वन पथ गमन को लेकर बड़ी योजना की शुरुआत की. शिवरीनारायण को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए पहला चरण पूरा किया. इसमें महानदी, शिवनाथ नदी और जोक नदी के संगम के बाद बने घाटों के सौंदर्यीकरण के साथ राम-लक्ष्मण और माता शबरी के जीवंत प्रतिमा के साथ मेला प्रांगण में पर्यटन स्थल की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भवन बने. कुल 30 बिस्तरों का अस्पताल और प्रसिद्ध माघी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने और मनोरंजन के लिए शिवरीनारायण महोत्सव का आयोजन किया गया.

मेडिकल कॉलेज की मिली सौगात: तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर चाम्पा प्रवास के दौरान जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात दी. छत्तीसगढ़ में अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज जांजगीर-चाम्पा में खोला जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन में घोषणा की है.मुख्यमंत्री ने जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगातें दी है. इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

रेलवे ओवर ब्रिज का हुआ लोकार्पण: जांजगीर चाम्पा के खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज का काम 10 साल बाद पूरा हो सका है. नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल किया. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल और सांसद गुहा राम अजगल्ले ने शिरकत की. लम्बे समय से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज को पूरा करने के लिए राजनीतिक दल अपने अपने सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे. हवाडा मुंबई मार्ग के जांजगीर चांपा के बीच खोखसा रेलवे फाटक का 2926.29 लाख रुपये से हुआ. 1167 मीटर लम्बा ओवर ब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों को रेलवे फाटक से राहत मिली है. साथ ही रास्ता सुगम हो गया है.

प्रदेश में बीजेपी ने लहराया परचम लेकिन जिले में मिली हार: साल 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने जांजगीर चांपा के लिए खास योजना बनाई थी. चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एससी वर्ग को साधने का प्रयास किया.वहीं, विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया. लेकिन इस बार जिले में चुनाव के जो नतीजे आए वो चौंकाने वाले थे. इस जिले में बीजेपी के पास 2 और बसपा के पास 1सीटें थी. हालांकि इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने तीनों ही सीटों में कब्जा जमा लिया.

हादसे से दहला जांजगीर चांपा: इस साल जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में पकरिया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई और कार में सवार दूल्हा-दुल्हन के साथ दुल्हा के पिता, बुआ और फूफा की मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.

दो हत्याकांडों में उलझी पुलिस: जांजगीर चाम्पा पुलिस ने इस साल जिले में हुए हत्या, लूट, दुष्कर्म, ठगी और अन्य अपराधों की पतासाजी में सफलता हासिल की. हालांकि पुलिस के लिए नैला चौकी और चाम्पा थाना क्षेत्र में हुए दो अंधे कत्ल को सुलझाने में नाकाम रही. नैला में एक युवती और बच्चे के साथ खरगोश को बांध कर हत्या की गई थी. इस मामले में पुलिस ना तो मृतकों की पहचान कर पाई है.ना ही अपराध से जुड़ी कोई जानकारी जुटा पाई है. इसके अलावा चांपा थाना के सिवनी गांव के शराब दुकान में दो गार्ड की हत्या के मामले में भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.

जहरीली शराब की जद में आने से कई लोगों की मौत: जिला में बदले की नीयत से जान लेने के लिए शराब में जहर मिलाने के तीन अलग-अलग मामले सामने आए थे. हर मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार पर जहरीला शराब बेचने का आरोप लगाया. लेकिन पुलिस की जांच में मामला बदले की नीयत से जहरीली शराब पिलाना पाया गया. पहला मामला नवागढ थाना के रोगदा गांव से था. यहां सेना का एक जवान अपनी शादी का पार्टी देने की तैयारी में जुटा था. अपने साथी के साथ मिल कर वो गांव के एक किराना दुकान से शराब खरीद कर पीने बैठ गया और उसकी मौत हो गई. इस मामले में किराना दुकान संचालक ने पुरानी दुश्मनी का बदला लेने और शराब में जहर मिलाने की बात सामने आई. ठीक इसी तरह नवागढ़ के अमोदा गांव में भी देशी शराब पीने से महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. यह पूरा केस अवैध संबंध से जुड़ा होना पाया गया.

जिले में पहली बार अग्निवीरों की हुई भर्ती : जिले में पहली बार अग्नि वीर थल सेना भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया. इसके लिए थल सेना के अधिकारियों ने 15 दिसंबर से 23 दिसंबर परीक्षा का आयोजन किया.

सरकार बदलते ही गौठान में 37 मवेशियों की मौत: जिला के अकलतरा ब्लॉक के चंगोरी गौठान में 37 मवेशियों की मौत ने जिला प्रशासन को सकते में ला दिया. मवेशियों की मौत की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने पशु चिकित्सा विभाग के तीन डॉक्टरों से मवेशियों का पोस्टमॉर्टम कराया. जिसमें डॉक्टरों ने मवेशियों को जहर देकर मारने की आशंका जाहिर की. शुरुआती जांच में जो रिपोर्ट आई है. उसे देखने के बाद अब अधिकारी मवेशियों का बिसरा रायपुर के फोरेंसिक लैब भेज दिए. इस केस में अभी जांच चल रही है.

नैला के विवेक ने किया प्रदेश का नाम रोशन: नैला नगर के विवेक अग्रवाल ने पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. विवेक अग्रवाल कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर नैला का नाम रोशन किया.

कुल मिलाकर जांजगीर चांपा में भी साल 2023 को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. यहां इस साल कई सड़क दुर्घटनाएं हुई तो कई लोगों को शराब ने लील लिया. वहीं, बीजेपी को जिले के एक भी सीट पर जीत नहीं मिली.

Year Ender 2023 Astro: साल 2023 में गुरु की बदलती चाल ने इन राशि वालों को किया मालामाल
सैलानियों व बॉलीवुड के लिए आकर्षण का केंद्र बना राजस्थान, जानिए किन वजहों से रहा सुर्खियों में
क्रूर ग्रह माना जाने वाला केतु भी है शुभ ग्रह, इन लोगों को मिलता है बड़ा लाभ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.