ETV Bharat / state

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में गरीब बच्चों का नहीं हो रहा दाखिला ! - Baghel government order

बघेल सरकार ने हाल ही में ये कहा था कि गरीब और हिन्दी माध्यम के भी बच्चों का दाखिला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में होगा. हालांकि जांजगीर चांपा में दाखिले के लिए गए बच्चों को ना तो दाखिला दिया गया ना ही उनके साथ भद्रता से पेश आया (Swami Atmanand English Medium School Poor children not getting admission) गया.

atmanand excellent english medium school
आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 1:01 PM IST

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी हिंदी मीडियम के छात्रों के दाखिले का आदेश जारी किया था. हालांकि जिला मुख्यालय जांजगीर के सबसे पुराने शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य की मनमानी चल रही है. राज्य सरकार के आदेश के बाद कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने हिंदी मीडियम के बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्राचार्य इन आदेश को पालन करने के बजाय गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के आसपास भी नहीं आने देना चाहती. (Janjgir Champa Swami Atmanand English Medium School )

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल नंबर वन स्कूल के तौर पर संचालित होता है. लेकिन इस स्कूल में राज्य सरकार के आदेश के बाद भी प्राचार्य द्वारा हिंदी मीडियम के गरीब छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. गरीब बच्चों को हिंदी मीडियम में प्रवेश देने से स्कूल की व्यवस्था बिगड़ने की बात कही जा रही है. छात्रों ने प्राचार्य की मनमानी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.

प्राचार्य गरीब बच्चों को करती है अपमानित: जिन बच्चों ने आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के हिंदी स्कूल में एडमिशन लेने की कोशिश की, उन्हें प्राचार्य द्वारा बाहर निकले के बाद वार्ड पार्षद और उसी स्कूल के जनभागीदारी समिति के उपाध्यक्ष विवेक सिंह से मामले की शिकायत की गई. विवेक सिंह ने भी प्राचार्य से बच्चों को एडमिशन देने की संबंध में चर्चा की. लेकिन प्राचार्य के गोलमोल जवाब से असंतुष्ट होकर वे जिला शिक्षा अधिकारी के पास गए और उनसे बच्चों के एडमिशन देने की मांग की. सोमवार को भी एडमिशन नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, तो पढ़ लीजिए ये खबर

सोमवार से एडमिशन होगा: इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आत्मानंद स्कूल में शासन के आदेश के बाद भी एडमिशन नहीं मिलने की शिकायत मिली है. प्राचार्य को एडमिशन देने के निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी चीज की कमी है तो उसको जिला प्रशासन दूर कराएगी. किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा.

राज्य सरकार ने किया था ऐलान: राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश भर में आत्मानंद स्कूल खोल कर गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने की पहल की. जिस योजना की तारीफ हर जगह हो रही है. दरअसल, पुराने हिंदी मीडियम स्कूल में आत्मानंद स्कूल खुलने से वहां पढ़ रहे हिंदी मीडियम के बच्चों को स्कूल बंद होने की चिंता सताने लगी थी. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किसी भी हिंदी मीडियम स्कूल को बंद न करने का ऐलान करते हुए इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल में हिंदी मीडियम के बच्चो को भी एडमिशन देने के निर्देश दे दिए है. लेकिन जांजगीर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों का एडमिशन न लेकर इसे बंद करने की तैयारी की जा रही है. आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खुलने के बाद जगह और स्टॉफ की कमी का हवाला देकर हिन्दी माध्यम स्कूल में प्रवेश बंद कर दिया गया है.

जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ सरकार ने आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय की अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भी हिंदी मीडियम के छात्रों के दाखिले का आदेश जारी किया था. हालांकि जिला मुख्यालय जांजगीर के सबसे पुराने शासकीय हाई स्कूल में प्राचार्य की मनमानी चल रही है. राज्य सरकार के आदेश के बाद कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने हिंदी मीडियम के बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं, लेकिन प्राचार्य इन आदेश को पालन करने के बजाय गरीब बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल के आसपास भी नहीं आने देना चाहती. (Janjgir Champa Swami Atmanand English Medium School )

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल

जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में संचालित आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल नंबर वन स्कूल के तौर पर संचालित होता है. लेकिन इस स्कूल में राज्य सरकार के आदेश के बाद भी प्राचार्य द्वारा हिंदी मीडियम के गरीब छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जा रहा है. गरीब बच्चों को हिंदी मीडियम में प्रवेश देने से स्कूल की व्यवस्था बिगड़ने की बात कही जा रही है. छात्रों ने प्राचार्य की मनमानी को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है.

प्राचार्य गरीब बच्चों को करती है अपमानित: जिन बच्चों ने आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के हिंदी स्कूल में एडमिशन लेने की कोशिश की, उन्हें प्राचार्य द्वारा बाहर निकले के बाद वार्ड पार्षद और उसी स्कूल के जनभागीदारी समिति के उपाध्यक्ष विवेक सिंह से मामले की शिकायत की गई. विवेक सिंह ने भी प्राचार्य से बच्चों को एडमिशन देने की संबंध में चर्चा की. लेकिन प्राचार्य के गोलमोल जवाब से असंतुष्ट होकर वे जिला शिक्षा अधिकारी के पास गए और उनसे बच्चों के एडमिशन देने की मांग की. सोमवार को भी एडमिशन नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, तो पढ़ लीजिए ये खबर

सोमवार से एडमिशन होगा: इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आत्मानंद स्कूल में शासन के आदेश के बाद भी एडमिशन नहीं मिलने की शिकायत मिली है. प्राचार्य को एडमिशन देने के निर्देश दिए गए हैं. अगर किसी चीज की कमी है तो उसको जिला प्रशासन दूर कराएगी. किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं किया जायेगा.

राज्य सरकार ने किया था ऐलान: राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश भर में आत्मानंद स्कूल खोल कर गरीब बच्चों को भी अच्छी शिक्षा देने की पहल की. जिस योजना की तारीफ हर जगह हो रही है. दरअसल, पुराने हिंदी मीडियम स्कूल में आत्मानंद स्कूल खुलने से वहां पढ़ रहे हिंदी मीडियम के बच्चों को स्कूल बंद होने की चिंता सताने लगी थी. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किसी भी हिंदी मीडियम स्कूल को बंद न करने का ऐलान करते हुए इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल में हिंदी मीडियम के बच्चो को भी एडमिशन देने के निर्देश दे दिए है. लेकिन जांजगीर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों का एडमिशन न लेकर इसे बंद करने की तैयारी की जा रही है. आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खुलने के बाद जगह और स्टॉफ की कमी का हवाला देकर हिन्दी माध्यम स्कूल में प्रवेश बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.