जांजगीर चांपा:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और राम लला की मूर्ति स्थापना को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है. भगवान राम के भक्त अपनी-अपनी आस्था को अलग-अलग तरीके से प्रकट कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ से कुछ राम भक्त शबरी की नगरी से खास मीठे बेर और अक्षय वट वृक्ष लेकर रामलला के दर्शन को निकले हैं.
मीठे बेर और अक्षय वट बृक्ष लेकर निकले रामभक्त: दरअसल, जांजगीर चांपा और कोरबा से श्रद्धालुओं की एक टोली बुधवार को अयोध्या के लिए शिवरीनारायण से रवाना हुई. यहां नर नारायण की पूजा के बाद अक्षय वट वृक्ष का पौधा अपने साथ लिए श्रद्धालु अपने साथ मीठे बेर लेकर भी चल पड़े हैं. रथ पर सवार होकर राम के भक्त निकल पड़े हैं. ये श्रीराम के नारे के साथ अयोध्या की ओर कूच कर चूके हैं. शबरी की राम के प्रति अटूट प्रेम की निशानी मीठे बेर को लेकर सडक मार्ग से ये श्रद्धालु निकल चुके हैं. गांव-गांव नगर-नगर में इनका स्वागत किया जा रहा है. जांजगीर के लिंक रोड में भी महिला-पुरुष, युवा और बच्चे सभी श्रद्धालुओं के इस रथ का स्वागत कर रहे हैं.
बता दें कि जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण से अयोध्या के लिए निकले श्रद्धालुओं की टोली कोरबा से अंबिकापुर होते हुए सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचेंगी. श्रद्धालुओं ने आग्रह किया है कि अगर सुरक्षा कारणों से उनका उपहार मंदिर तक ना पहुंचे तो कोई बात नहीं, लेकिन जिस दोना से माता शबरी ने प्रभु राम को जूठे बेर खिलाए थे, उसी अक्षय वट वृक्ष के पौधे को अयोध्या के मंदिर परिसर में स्थान दिया जाए.