जांजगीर चांपा: जिले के साथ पड़ोसी जिले में बाइक चोरी करने वाले आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चांपा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चोरी की बाइक खपाने की नीयत से घूम रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. चोरी का वाहन खरीदने वाला भी पकड़ा गया है. (bike thief arrested in janjgir)
जांजगीर में बाइक चोर गिरफ्तार : जिले में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना ने आम लोगों के साथ पुलिस को भी चिंता में डाल दिया था. लगातार बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों को बाइक चोरी की घटना करने वालो को पकड़ने के निर्देश दिए थे. जिस पर चांपा एसडीओपी तवर ने सारागांव और चांपा पुलिस की टीम तैयार कर मुखबिर लगाया. मुखबिर की सूचना पर चांपा पुलिस ने रविवार सुबह रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दबिश दी और चोरी की बाइक को बेचने के फिराक में घूम रहे गजेंद्र कुमार को हिरासत में लिया. आरोपी ने चोरी की एक बाइक परसा भाटा थाना उरगा के रहने वाले अमित सारथी के पास बेचना स्वीकार किया. चांपा पुलिस ने अमित सारथी के पास चोरी बाई बरामद की. उसके खिलाफ भी अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.
कवर्धा में महिला चोर गिरोह की दो सदस्य गिरफ्तार
चांपा पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गजेंद्र गुजरतीय बेलदार पारा चांपा का रहने वाला है. उसने जिले के थाना चांपा अंतर्गत दो बाइक, थाना जांजगीर क्षेत्र की एक बाइक, थाना बलौदा क्षेत्र की एक बाइक और बलौदा बाजार जिले की एक बाइक, बिलासपुर जिले की एक बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. चोरी की बाइक को अपने घर की बाड़ी में छुपा कर रखना की जानकारी दी और बाइक को खपाने के लिए ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया है.