जांजगीर चांपा: जिले में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़ी सभा करने की तैयारी में है. इसके लिए जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड को सजाया जा रहा है. दरअसल, जिले में 13 अगस्त को भरोसे का सम्मलेन है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. खड़गे के अलावा सीएम भूपेश बघेल सहित प्रदेश के अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. कांग्रेस इसकी तैयारियों में जुटी हुई है.
जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन: 13 अगस्त को जिले में कांग्रेस के भरोसे का सम्मलेन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मलेन मे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनका मंत्रीमंडल शामिल होगा. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जांजगीर पुलिस ग्राउंड को सजाया जा रहा है. जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुख्ता तैयारियां की जाएगी.
मंत्रियों ने लिया तैयारियों का जायजा: गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास और कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे. प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक करार दिया. साथ उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जांजगीर का पहला भव्य कार्यक्रम ये होगा.
जांजगीर में कार्यक्रम के क्या हैं मायने: जांजगीर चांपा में कांग्रेस अच्छी स्थिति में है. 2018 में उसे छह विधानसभा सीटों में से चार मिली थी. इस बार छह की छह सीटें हासिल करने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है. यही कारण है कि कांग्रेस ने सबसे बड़े दलित नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाया गया है, जो जांजगीर में 13 अगस्त को अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल होंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को देखते हुए पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.