ETV Bharat / state

newly married couple committed suicide: तीन महीने पहले ही हुई थी शादी, पति पत्नी ने की आत्म हत्या

दिल्ली के एयरपोर्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर, आपरेशन के पद पर पदस्थ अजय पाल ओगरे और उनकी पत्नी मोनिका बंजारे ने गुरुवार को सुबह आत्म हत्या कर ली. दिल्ली में अपने सरकारी घर में जहर खा कर खुदकुशी करने का खुलासा हुई. जिसकी सूचना बलौदा पुलिस ने मृतकों के परिजनों को दी.

newly married couple committed suicide
नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:30 AM IST

नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा जिला के बलौदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले शिवराम ओग्रे को गुरुवार को सुबह बलौदा पुलिस ने दिल्ली से आए फैक्स को दिया. इस फैक्स को पढ़ते ही परिजनों का दिल दहल उठा. फैक्स में अजय कुमार पाल और उसकी पत्नी की मौत की सूचना थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से पूरे वार्ड में सन्नाटा पसर गया है.

"बचपन से पढ़ाई में था तेज": मृतक के बड़े पिताजी ने कहा की "बचपन से ही अजय पढ़ाई में तेज था. 10वीं की पढ़ाई के बाद इलेक्ट्रानिक विषय में उसने पोलिटेक्निक किया. जिसके बाद वह नौकरी में गया था. अभी वह एयरफोर्स से व्हीआरएस लेकर दिल्ली एयरपोर्ट परअसिस्टेंट डायरेक्टर आपरेशन के पद मे पदस्त था. उसके इस काम से पूरा समाज गौरव महसूस करता था. नवम्बर 2022 में अजय की शादी रायपुर मे मोनिका बंजारे के साथ धूम धाम के साथ हुई थी. शादी के बाद अजय और मोनिका दिल्ली चले गए थे."

होली मे आने की थी प्लानिंग: अजय पाल के छोटे भाई ने बताया कि "बुधवार कि रात भी अजय से परिवार के लोगो ने चर्चा कि थी. अजय ने परिवार के साथ होली मनाने कि इच्छा जताते हुए 7 मार्च तक बलौदा पहुंचने का वादा किया था. लेकिन उसके आने से पहले मौत कि खबर आ गई. शुक्रवार को अजय और उनकी पत्नी का शव बलौदा आ जायेगा. जिसके बाद सामाजिक विधि विधान से अंतिम विदाई दी जाएगी."

यह भी पढ़ें: youtuber ishika sharma murder case: यूट्यूबर इशिका शर्मा मर्डर में बड़ा खुलासा, एकतरफा प्यार में की गई हत्या

परिजनों से हमेशा करता था मोबाईल से बातचीत: अजय और उसकी पत्नी की मौत की खबर उसके माता पिता को नहीं दिया गया है. लेकिन अलग अलग स्थानों मे रहने वाले परिजन गांव आने लगे हैं. अजय के पिता राज्य परिवहन से रिटायर हुए. जिसके बाद जनपद पंचायत बलौदा में बाबू के पद में पदस्थ थे . रिटायरमेंट के बाद उनके स्वास्थ खराब है. वहीं माता की भी स्वास्थ खराब है. इस घटना के बाद अब परिजन भी चिंतित हैं कि बीमार माता पिता को बेटे और बहू की मौत की खबर कैसे और कब दी जाए.

नवविवाहित जोड़े ने की आत्महत्या

जांजगीर चांपा: जांजगीर चाम्पा जिला के बलौदा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले शिवराम ओग्रे को गुरुवार को सुबह बलौदा पुलिस ने दिल्ली से आए फैक्स को दिया. इस फैक्स को पढ़ते ही परिजनों का दिल दहल उठा. फैक्स में अजय कुमार पाल और उसकी पत्नी की मौत की सूचना थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से पूरे वार्ड में सन्नाटा पसर गया है.

"बचपन से पढ़ाई में था तेज": मृतक के बड़े पिताजी ने कहा की "बचपन से ही अजय पढ़ाई में तेज था. 10वीं की पढ़ाई के बाद इलेक्ट्रानिक विषय में उसने पोलिटेक्निक किया. जिसके बाद वह नौकरी में गया था. अभी वह एयरफोर्स से व्हीआरएस लेकर दिल्ली एयरपोर्ट परअसिस्टेंट डायरेक्टर आपरेशन के पद मे पदस्त था. उसके इस काम से पूरा समाज गौरव महसूस करता था. नवम्बर 2022 में अजय की शादी रायपुर मे मोनिका बंजारे के साथ धूम धाम के साथ हुई थी. शादी के बाद अजय और मोनिका दिल्ली चले गए थे."

होली मे आने की थी प्लानिंग: अजय पाल के छोटे भाई ने बताया कि "बुधवार कि रात भी अजय से परिवार के लोगो ने चर्चा कि थी. अजय ने परिवार के साथ होली मनाने कि इच्छा जताते हुए 7 मार्च तक बलौदा पहुंचने का वादा किया था. लेकिन उसके आने से पहले मौत कि खबर आ गई. शुक्रवार को अजय और उनकी पत्नी का शव बलौदा आ जायेगा. जिसके बाद सामाजिक विधि विधान से अंतिम विदाई दी जाएगी."

यह भी पढ़ें: youtuber ishika sharma murder case: यूट्यूबर इशिका शर्मा मर्डर में बड़ा खुलासा, एकतरफा प्यार में की गई हत्या

परिजनों से हमेशा करता था मोबाईल से बातचीत: अजय और उसकी पत्नी की मौत की खबर उसके माता पिता को नहीं दिया गया है. लेकिन अलग अलग स्थानों मे रहने वाले परिजन गांव आने लगे हैं. अजय के पिता राज्य परिवहन से रिटायर हुए. जिसके बाद जनपद पंचायत बलौदा में बाबू के पद में पदस्थ थे . रिटायरमेंट के बाद उनके स्वास्थ खराब है. वहीं माता की भी स्वास्थ खराब है. इस घटना के बाद अब परिजन भी चिंतित हैं कि बीमार माता पिता को बेटे और बहू की मौत की खबर कैसे और कब दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.