जांजगीर चांपा: नवागढ़ थाना क्षेत्र के गिद्धा गांव के गौतम रत्नाकर नौकरी के लिए भटक रहे थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात पड़ोसी गांव पोड़ी राछा के राजकुमार दिवाकर और उसके साथी के साथ हुई. दोनों ने गौतम को बिलासपुर एसईसीएल में बड़े अधिकारियों से पहचान होने और विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया. साथ ही इसके लिए लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत बताई.
एसईसीएल में नौकरी के नाम पर ठगी: बड़े संस्थान में नौकरी पाने की लालच में गौतम ने कुछ घर की जमीन बेचकर तो कुछ कर्जा लेकर रुपये जमा किए. लगभग 20 लाख रुपये आरोपियों को दिए. रुपये देने के बाद गौतम आरोपियों से नौकरी और ज्वाइनिंग लेटर की मांग करने लगा. लेकिन आरोपी राजकुमार बहाना बनाकर उससे दूर होने लगा. धीरे धीरे उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया. जिसके बाद गौतम को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. उसने तुरंत नवागढ़ थाने में आरोपी राजकुमार और उसके साथ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार: पीड़ित युवक की शिकायत पर नवागढ़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत केस दर्ज किया. आरोपी राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गौतम रत्नाकर से 20 लाख रुपये लेना की बात स्वीकार कर ली. आरोपी ने अपने साथी के बारे में भी बताया. नवागढ़ थाना प्रभारी कमलेश सेंडे ने बताया कि राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उसका साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.