जांजगीर चाम्पा : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई.पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है. रोगदा गांव में शराब से तीन लोगों की मौत के बाद एक बार फिर अमोदा गांव में दो लोगों की देशी शराब पीने से मौत हो गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने शवों का पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है.परिजनों ने इस मामले में जांच की मांग की है.
कहां की है घटना ? : नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अमोदा में बाराद्वार किरण कुमार सूर्यवंशी अपनी पत्नी को लेकर साले के घर रक्षाबंधन त्योहार मनाने आया था. इसके बाद किरण ने गांव से ही कच्ची शराब खरीदी और पड़ोस की महिला ललिता सूर्यवंशी के साथ शराब पी.शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी.दोनों बेहोश हो गए.जिसके बाद दोनों को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए.जहां दोनों को मृत घोषित किया गया.
मामले में आया नया मोड़ : इस मामले मे उस वक्त नया मोड़ आ गया जब अमोदा गांव का एक परिवार नवागढ़ थाने पहुंचा.इसके बाद पुलिस के सामने दोनों की मौत के मामले में उसने शराब अपने घर से देना स्वीकार किया. परिवार के सदस्य रोहित सूर्यवंशी के मुताबिक रोगदा गांव का विजय सूर्यवंशी अमोदा गांव आया था.इसके बाद रोहित सूर्यवंशी की बेटी को एक पाव शराब दिया. विजय सूर्यवंशी ने बेटी को कहा था कि इस शराब को रोहित को ही दे.लेकिन इस शराब को रोहित को उसकी बेटी ने नहीं दिया.बल्कि ललिता सूर्यवंशी को सौ रुपए में शराब बेच दी.जिसे पीने के बाद ललिता और किरण की मौत हुई.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
'दो लोगों की शराब पीने से मौत हुई है. केस कायम करने के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है'.अनिल कुमार सोनी,एएसपी
पुलिस नए सिरे से कर रही है जांच : अब रोहित सूर्यवंशी रोगदा गांव के विजय सूर्यवंशी पर हत्या करने के नीयत से शराब घर में छोड़ने की बात कह रहा है.लेकिन पुलिस ने रोहित के बयान के बाद नए सिरे से जांच शुरु की है.फिलहाल पुलिस को विजय नहीं मिल पाया है. दूसरी तरफ अब पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि दोनों ने जो शराब पी है वो जहरीली है या किसी ने कुछ मिलाया है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर जिले में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की नाकामी साबित की है.