जांजगीर-चांपा: सांसद गुहाराम अजगले पर कोरोना काल के दौरान क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर 'सांसद खोजो' नाम से अभियान शुरू किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद को खोजने वाले को उचित इनाम देने की भी घोषणा की है. सांसद जांजगीर के शिव राम कॉलोनी में निवास करते हैं. लेकिन कोरोना संकट के इस दौर में उन्हें बाहर बेहद कम देखा गया है. इसी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब से 2019 के चुनाव खत्म हुए हैं और उसके बाद कोरोना काल आया, तब से माननीय सांसद महोदय लापता है. सांसद महोदय का पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा.
सोनिया गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, नई वैक्सीन पॉलिसी पर उठाए सवाल
कौन है गुहाराम अजगले ?
गुहाराम अजगले वर्तमान में छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा से लोकसभा सांसद हैं. वे भारतीय जनता पार्टी के राजनेता हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने लगातार दो बार की सांसद कमलादेवी पटले का टिकट काटकर सारंगढ़ सीट से पूर्व में सांसद रह चुके गुहाराम अजगले को प्रत्याशी बनाया गया था. गुहाराम अजगले ने इस क्षेत्र से कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों को हराकर जीत दर्ज की थी.