ETV Bharat / state

Nuvoco Cement Plant की जांच शुरू, कलेक्टर ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर मांगा जबाव - Nuvoco Cement Plant Management

जांजगीर चांपा में न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) की समस्या बढ़ती जा रही है. कलेक्टर ने न्यूवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है.

Nuvoco Cement Plant
न्यूवोको सीमेंट प्लांट
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:49 PM IST

जांजगीर चांपा: न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) की समस्या बढ़ती जा रही है. जांजगीर चांपा जिला के कलेक्टर ने प्लांट की खरीद बिक्री से लेकर खदानों के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) की खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिससे शासन को राजस्व की हानि पहुंची है. इसके साथ ही आदिवासियों की प्रतिबंधित जमीन को भी खरीद कर खदान बनाने की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. कलेक्टर ने न्यूवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन (Nuvoco Cement Plant Management) को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है.

सरगुजा में ब्रांडेड सीमेंट की बोरी में मिलावट का खेल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जांजगीर चांपा के एक मात्र सीमेंट प्लांट की बिक्री पहले लाफार्ज को किया गया लेकिन अब लाफार्ज से न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) को बेचा गया है. बिक्री के बाद से न्यूवोको, सीमेंट प्लांट को संचालित कर रहा है. लेकिन पुरानी शिकायतों की जांच के दौरान कलेक्टर को प्लांट के बिक्री में कुछ खामियां नजर आई है. जिसमें प्लांट लाफार्ज से न्यूवोको के नाम प्लांट के सभी दस्तावेज को जिला पंजीयक कार्यालय से मांग कर परीक्षण कराया है. जिला पंजीयक अमित कौशिक ने बताया की न्यूवोको (Nuvoco Cement Plant) की जमीन संबंधी दस्तावेज दे दिए गए हैं. आगे क्या कमी है उसकी जांच की जा रही है.

औने पौने दाम कर जमीन खरीदने का आरोप

जिसमें अब तक लाफार्ज से न्यूवोको के नाम कंपनी खरीदी की गई है. लेकिन जमीन के दस्तावेज और खदान के दस्तावेज अभी भी लाफार्ज के नाम पर है. वहीं आरसमेटा गांव के आदिवासी किसानों की जमीन को औने पौने दाम कर खरीद बिक्री की है. कलेक्टर ने मामले की जानकारी शासन को दी है. न्यूवोको प्लांट प्रबंधन (Nuvoco Cement Plant) को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा है.

प्रबंधन की मनमानी जारी: सरपंच

सरपंच शशिकांत भगत ने बताया कि आरसमेटा गांव में रेमंड की स्थापना से ही ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है. गांव के सभी समुदाय के लोगों की जमीन खरीदी की गई. जिसमें आदिवासी किसानों की जमीन भी औने पौने दाम में खरीदी की गई. धीरे- धीरे आरसमेटा गांव की जमीन में कब्जा कर लिया और खदान में ब्लास्टिंग कर पत्थर निकाला जाता है. इस ब्लास्टिंग से घर में दरार आ जाती है. इसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

जांजगीर चांपा: न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) की समस्या बढ़ती जा रही है. जांजगीर चांपा जिला के कलेक्टर ने प्लांट की खरीद बिक्री से लेकर खदानों के दस्तावेज खंगालना शुरू कर दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) की खरीदी में बड़ा घोटाला सामने आया है. जिससे शासन को राजस्व की हानि पहुंची है. इसके साथ ही आदिवासियों की प्रतिबंधित जमीन को भी खरीद कर खदान बनाने की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है. कलेक्टर ने न्यूवोको सीमेंट प्लांट प्रबंधन (Nuvoco Cement Plant Management) को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब तलब किया है.

सरगुजा में ब्रांडेड सीमेंट की बोरी में मिलावट का खेल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

जांजगीर चांपा के एक मात्र सीमेंट प्लांट की बिक्री पहले लाफार्ज को किया गया लेकिन अब लाफार्ज से न्यूवोको सीमेंट प्लांट (Nuvoco Cement Plant) को बेचा गया है. बिक्री के बाद से न्यूवोको, सीमेंट प्लांट को संचालित कर रहा है. लेकिन पुरानी शिकायतों की जांच के दौरान कलेक्टर को प्लांट के बिक्री में कुछ खामियां नजर आई है. जिसमें प्लांट लाफार्ज से न्यूवोको के नाम प्लांट के सभी दस्तावेज को जिला पंजीयक कार्यालय से मांग कर परीक्षण कराया है. जिला पंजीयक अमित कौशिक ने बताया की न्यूवोको (Nuvoco Cement Plant) की जमीन संबंधी दस्तावेज दे दिए गए हैं. आगे क्या कमी है उसकी जांच की जा रही है.

औने पौने दाम कर जमीन खरीदने का आरोप

जिसमें अब तक लाफार्ज से न्यूवोको के नाम कंपनी खरीदी की गई है. लेकिन जमीन के दस्तावेज और खदान के दस्तावेज अभी भी लाफार्ज के नाम पर है. वहीं आरसमेटा गांव के आदिवासी किसानों की जमीन को औने पौने दाम कर खरीद बिक्री की है. कलेक्टर ने मामले की जानकारी शासन को दी है. न्यूवोको प्लांट प्रबंधन (Nuvoco Cement Plant) को नोटिस जारी कर 7 दिनों में जवाब मांगा है.

प्रबंधन की मनमानी जारी: सरपंच

सरपंच शशिकांत भगत ने बताया कि आरसमेटा गांव में रेमंड की स्थापना से ही ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है. गांव के सभी समुदाय के लोगों की जमीन खरीदी की गई. जिसमें आदिवासी किसानों की जमीन भी औने पौने दाम में खरीदी की गई. धीरे- धीरे आरसमेटा गांव की जमीन में कब्जा कर लिया और खदान में ब्लास्टिंग कर पत्थर निकाला जाता है. इस ब्लास्टिंग से घर में दरार आ जाती है. इसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.