ETV Bharat / state

Anganwadi workers protest: जांजगीर चांपा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार को सबक सिखाने की धमकी दी ! - जांजगीर चांपा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं

Anganwadi workers protest: जांजगीर चांपा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी न होने पर चुनाव में सीएम को सबक सिखाने की बात कही है. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Anganwadi workers protest
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2023, 11:12 PM IST

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

जांजगीर चांपा: जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास को भी ज्ञापन सौंपा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी न होने पर सरकार को सबक सिखाने की बात कही है.

खुद को ठगा महसूस कर रहीं कार्यकर्ता: दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर सहायिका लम्बे समय से आंदोलन कर रही है. ये सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपया और सहायिकाओ को 5 हजार रुपया मानदेय देने से खुद को ठगा महसूस कर रही हैं. इसलिए इन महिलाओं ने विरोध किया है. इनका कहना है कि वो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह ही काम करती हैं. तो मानदेय में कंजूसी क्यों की जा रही है.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: इनकी मांग है कि विधानसभा चुनाव से पहले सहायिकाओं का प्रमोशन किया जाए. मानदेय में वृद्धि हो और रिटायरमेंट के समय एकमुश्त 5 लाख रुपया दिया जाए. इन कार्यकर्ताओं ने जिले के कचहरी चौक के सी मार्ट के सामने पंडाल लगा कर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इसके बाद कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. सहायिकाओं ने कहा है कि "अगर इस बार मांगें पूरी नहीं होती है तो हम राज्य सरकार खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे."

anganwadi workers strike in MCB : कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी
Dandi march of Anganwadi workers राजनांदगांव में आंगनबाड़ी वर्कर्स का दांडी मार्च
Anganwadi Workers Protest: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बता दें कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के इस आंदोलन में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास भी मौजूद थे. उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि इनकी मांगें पूरी की जाएगी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

जांजगीर चांपा: जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बघेल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास को भी ज्ञापन सौंपा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी न होने पर सरकार को सबक सिखाने की बात कही है.

खुद को ठगा महसूस कर रहीं कार्यकर्ता: दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर सहायिका लम्बे समय से आंदोलन कर रही है. ये सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 10 हजार रुपया और सहायिकाओ को 5 हजार रुपया मानदेय देने से खुद को ठगा महसूस कर रही हैं. इसलिए इन महिलाओं ने विरोध किया है. इनका कहना है कि वो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तरह ही काम करती हैं. तो मानदेय में कंजूसी क्यों की जा रही है.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: इनकी मांग है कि विधानसभा चुनाव से पहले सहायिकाओं का प्रमोशन किया जाए. मानदेय में वृद्धि हो और रिटायरमेंट के समय एकमुश्त 5 लाख रुपया दिया जाए. इन कार्यकर्ताओं ने जिले के कचहरी चौक के सी मार्ट के सामने पंडाल लगा कर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. इसके बाद कलेक्टर को सीएम के नाम का ज्ञापन सौंपा. सहायिकाओं ने कहा है कि "अगर इस बार मांगें पूरी नहीं होती है तो हम राज्य सरकार खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे."

anganwadi workers strike in MCB : कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की बढ़ी परेशानी
Dandi march of Anganwadi workers राजनांदगांव में आंगनबाड़ी वर्कर्स का दांडी मार्च
Anganwadi Workers Protest: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

बता दें कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के इस आंदोलन में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुन्दर दास भी मौजूद थे. उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि इनकी मांगें पूरी की जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.