ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में टीआई पर लगे आरोपों की होगी जांच - janjgir champa police news

constable complaint against ti in janjgir champa जांजगीर चांपा में आरक्षक ने टीआई पर जातिगत टिप्पणी का आरोप लगाया. इसकी शिकायत डीएसपी अजाक से की गई. अब जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने संज्ञान लेते हुए जांच का भरोसा दिया है. Janjgir Champa SP Vijay Aggarwal

TI accused of constable in Janjgir Champa
जांजगीर चांपा में आरक्षक के साथ जातिगत टिप्पणी
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 2:33 PM IST

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी के खिलाफ एक आरक्षक ने जातिगत टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है. आरक्षक मनोज सारथी ने टीआई उमेश साहू और एएसआई कमलेश मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत अजाक थाने में (Allegations against TI in Janjgir Champa) की गई. अब जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच का भरोसा दिया है.

जांजगीर चांपा में आरक्षक के साथ जातिगत टिप्पणी

ये है मामला: आरक्षक मनोज सारथी के मुताबिक रविवार रात साढ़े सात बजे एडिशनल एसपी की गाड़ी चलाकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान 10 हजार जमानत राशि लेने वह कोतवाली थाने पहुंचा. पैसे लेकर थाने के सामने दूसरे आरक्षकों के साथ बात करने लगा. इसी दौरान टीआई उमेश साहू ने उसे जातिगत टिप्पणी करते हुए अपमानित किया. इस दौरान उसने अपना परिचय और आरक्षक होने की भी जानकारी दी. जिसके बाद भी थाना प्रभारी उमेश साहू ने बुरा भला कहते हुए अपमानित किया. आरक्षक का कहना है कि मौके पर मौजूद एएसआई कमलेश मिश्रा ने भी हाथापाई की. साथ ही इसका विरोध करने पर वूसली का आरोप लगाया. इस बीच मनोज सारथी की पत्नी भी थाना पहुंची. दोनों को टीआई उमेश साहू अपने साथ जिला अस्पताल ले गया. आरक्षक पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए जांच करवाई. साथ ही रात 12 बजे पति पत्नी को जिला अस्पताल में छोड़ कर वापस आ गया. थाना प्रभारी के इस बर्ताव की शिकायत आरक्षक ने अजाक थाना में की है और कार्रवाई की मांग की है. Abuse with constable in Janjgir

रायपुर में गणेश मूर्तियां तोड़ने के बाद भाजपाइयों का हंगामा

अजाक थाना डीएसपी सविता दास ने बताया था कि "आरक्षक ने लिखित आवेदन दिया है. थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा हाथापाई कर जातिगत टिप्पणी की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर आरक्षक की मेडिकल जांच की गई है. डॉक्टर की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी के खिलाफ एक आरक्षक ने जातिगत टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है. आरक्षक मनोज सारथी ने टीआई उमेश साहू और एएसआई कमलेश मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत अजाक थाने में (Allegations against TI in Janjgir Champa) की गई. अब जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच का भरोसा दिया है.

जांजगीर चांपा में आरक्षक के साथ जातिगत टिप्पणी

ये है मामला: आरक्षक मनोज सारथी के मुताबिक रविवार रात साढ़े सात बजे एडिशनल एसपी की गाड़ी चलाकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान 10 हजार जमानत राशि लेने वह कोतवाली थाने पहुंचा. पैसे लेकर थाने के सामने दूसरे आरक्षकों के साथ बात करने लगा. इसी दौरान टीआई उमेश साहू ने उसे जातिगत टिप्पणी करते हुए अपमानित किया. इस दौरान उसने अपना परिचय और आरक्षक होने की भी जानकारी दी. जिसके बाद भी थाना प्रभारी उमेश साहू ने बुरा भला कहते हुए अपमानित किया. आरक्षक का कहना है कि मौके पर मौजूद एएसआई कमलेश मिश्रा ने भी हाथापाई की. साथ ही इसका विरोध करने पर वूसली का आरोप लगाया. इस बीच मनोज सारथी की पत्नी भी थाना पहुंची. दोनों को टीआई उमेश साहू अपने साथ जिला अस्पताल ले गया. आरक्षक पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए जांच करवाई. साथ ही रात 12 बजे पति पत्नी को जिला अस्पताल में छोड़ कर वापस आ गया. थाना प्रभारी के इस बर्ताव की शिकायत आरक्षक ने अजाक थाना में की है और कार्रवाई की मांग की है. Abuse with constable in Janjgir

रायपुर में गणेश मूर्तियां तोड़ने के बाद भाजपाइयों का हंगामा

अजाक थाना डीएसपी सविता दास ने बताया था कि "आरक्षक ने लिखित आवेदन दिया है. थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा हाथापाई कर जातिगत टिप्पणी की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर आरक्षक की मेडिकल जांच की गई है. डॉक्टर की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 30, 2022, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.