जांजगीर चांपा: जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना प्रभारी के खिलाफ एक आरक्षक ने जातिगत टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है. आरक्षक मनोज सारथी ने टीआई उमेश साहू और एएसआई कमलेश मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी और मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले की शिकायत अजाक थाने में (Allegations against TI in Janjgir Champa) की गई. अब जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जांच का भरोसा दिया है.
ये है मामला: आरक्षक मनोज सारथी के मुताबिक रविवार रात साढ़े सात बजे एडिशनल एसपी की गाड़ी चलाकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान 10 हजार जमानत राशि लेने वह कोतवाली थाने पहुंचा. पैसे लेकर थाने के सामने दूसरे आरक्षकों के साथ बात करने लगा. इसी दौरान टीआई उमेश साहू ने उसे जातिगत टिप्पणी करते हुए अपमानित किया. इस दौरान उसने अपना परिचय और आरक्षक होने की भी जानकारी दी. जिसके बाद भी थाना प्रभारी उमेश साहू ने बुरा भला कहते हुए अपमानित किया. आरक्षक का कहना है कि मौके पर मौजूद एएसआई कमलेश मिश्रा ने भी हाथापाई की. साथ ही इसका विरोध करने पर वूसली का आरोप लगाया. इस बीच मनोज सारथी की पत्नी भी थाना पहुंची. दोनों को टीआई उमेश साहू अपने साथ जिला अस्पताल ले गया. आरक्षक पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए जांच करवाई. साथ ही रात 12 बजे पति पत्नी को जिला अस्पताल में छोड़ कर वापस आ गया. थाना प्रभारी के इस बर्ताव की शिकायत आरक्षक ने अजाक थाना में की है और कार्रवाई की मांग की है. Abuse with constable in Janjgir
रायपुर में गणेश मूर्तियां तोड़ने के बाद भाजपाइयों का हंगामा
अजाक थाना डीएसपी सविता दास ने बताया था कि "आरक्षक ने लिखित आवेदन दिया है. थाना प्रभारी और एएसआई द्वारा हाथापाई कर जातिगत टिप्पणी की शिकायत की है. शिकायत के आधार पर आरक्षक की मेडिकल जांच की गई है. डॉक्टर की रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.