ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से करोड़ों का धान भीगा - Janjgir NEWS

जांजगीर में हुए बेमौसम बारिश से करोड़ों का धान भीग गया. धान संग्रहण केंद्र में आस-पास के खरीदी केंद्रों का धान रखा गया था, जो खुले में रखने से भीग गया.

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:06 PM IST

जांजगीर: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धान संग्रहण केंद्र डभरा में खुले में रखा करोड़ों रुपयों का धान बेमौसम बारिश से भीग गया. सुबह 7 बजे से ही बारिश शुरू हो गई, जिसमें केंद्रों में रखा धान भीग कर बर्बाद हो गया. जबकि शासन ने धान को ढंकने के लिए कवर केप दिया हुआ है. इसके बावजूद भी संग्रहण केंद्रों की लापरवाही के कारण धान का स्टॉक ढका नहीं गया जिससे धान भीग कर बर्बाद हो गया.

In Paddy Procurement Center OF Janjgir Paddy gets wet due to rain
बेमौसम बारिश से धान भीगा

दरअसल आसपास के धान खरीदी केन्द्र से धान का उठाव कर संग्रहण केंद्र डभरा में स्टाक कर रखा जाता है, जिससे धान संग्रहण केंद्र में भारी मात्रा में धान रखा हुआ है. सरकार लाखों रुपये संग्रहण केंद्र की देखरेख के लिए खर्च करती हैं. लेकिन शासन की नियमों को ताक पर रखकर धान को खुले में ही छोड़ दिया गया है. सुबह अचानक बारिश शुरू हो जाने से करोड़ों का धान बारिश में भीग गया.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: बारिश की वजह से खुले में रखा धान भीगा

छत्तीसगढ़ में बेसौमस बारिश ने धान खरीदी केंद्रों में परेशानियों को बढ़ा दिया है. बारिश की वजह से केंद्रों में खुले में रखा धान भीग गया. आनन-फानन में खरीदी केंद्रों के मजदूरों ने प्लास्टिक की शीट डालकर धान को भीगने से बचाने की कोशिश की.रुक-रुककर हो रही बारिश से धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखे धान का काफी नुकसान हुआ है. धान के बोरे को ढकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश से धान पूरी तरह से भीग गया.

पढ़ें: मुंगेली: बेमौसम बारिश से भीग रहा खुले में रखा धान

जांजगीर: जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धान संग्रहण केंद्र डभरा में खुले में रखा करोड़ों रुपयों का धान बेमौसम बारिश से भीग गया. सुबह 7 बजे से ही बारिश शुरू हो गई, जिसमें केंद्रों में रखा धान भीग कर बर्बाद हो गया. जबकि शासन ने धान को ढंकने के लिए कवर केप दिया हुआ है. इसके बावजूद भी संग्रहण केंद्रों की लापरवाही के कारण धान का स्टॉक ढका नहीं गया जिससे धान भीग कर बर्बाद हो गया.

In Paddy Procurement Center OF Janjgir Paddy gets wet due to rain
बेमौसम बारिश से धान भीगा

दरअसल आसपास के धान खरीदी केन्द्र से धान का उठाव कर संग्रहण केंद्र डभरा में स्टाक कर रखा जाता है, जिससे धान संग्रहण केंद्र में भारी मात्रा में धान रखा हुआ है. सरकार लाखों रुपये संग्रहण केंद्र की देखरेख के लिए खर्च करती हैं. लेकिन शासन की नियमों को ताक पर रखकर धान को खुले में ही छोड़ दिया गया है. सुबह अचानक बारिश शुरू हो जाने से करोड़ों का धान बारिश में भीग गया.

पढ़ें: जांजगीर-चांपा: बारिश की वजह से खुले में रखा धान भीगा

छत्तीसगढ़ में बेसौमस बारिश ने धान खरीदी केंद्रों में परेशानियों को बढ़ा दिया है. बारिश की वजह से केंद्रों में खुले में रखा धान भीग गया. आनन-फानन में खरीदी केंद्रों के मजदूरों ने प्लास्टिक की शीट डालकर धान को भीगने से बचाने की कोशिश की.रुक-रुककर हो रही बारिश से धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखे धान का काफी नुकसान हुआ है. धान के बोरे को ढकने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश से धान पूरी तरह से भीग गया.

पढ़ें: मुंगेली: बेमौसम बारिश से भीग रहा खुले में रखा धान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.