जांजगीर-चांपा: जिले में रेत को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां अवैध उत्खनन और अवैध वसूली की समस्या है, तो वहीं ज्यादा दर पर रेत की बिक्री की शिकायतें सामने आ रही है. मुसीबत तो तब हो रही है, जब अजनबी लोग भी अवैध वसूली कर चंपत हो जा रहे हैं. इस मामले में खनिज विभाग कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहा है, लेकिन शिकायतें कम नहीं हो रही हैं.
रेत परिवहन करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पहले से ज्यादा दरें चुकानी पड़ रही है. जहां रेत घाट की स्वीकृति नहीं है. वहां भी रेत का उत्खनन किया जा रहा है. रात में रेत का उत्खनन किया जा रहा है. इस सब में सबसे बड़ी मुसीबत अवैध वसूली को लेकर है.
प्रशासन का अधिकारी बताकर, कर रहे अवैध वसूली
रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालकों का कहना है, कि कुछ लोग अपने आपको प्रशासन या खनिज विभाग के अधिकारी बताकर हजारों रुपए की वसूली कर जाते हैं. लेकिन रेत परिवहन करने वाले चालकों को यह पता नहीं होता कि, वह वास्तव में खनिज विभाग या फिर जिला प्रशासन के लोग हैं या कोई फर्जी लोग. यह मामला खनिज विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है. खनिज विभाग की ओर से रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जरूर हुई है, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.